तो इस वजह से इयान चैपल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से बिल्कुल भी नहीं है खुश

मेरे मुताबिक पैट कमिंस की कप्तानी में सबसे बड़ी गलती यह थी कि वो बाउंड्री बचाने को देख रहे थे और उन्हें एक और दो रन से कोई भी दिक्कत नहीं थी: इयान चैपल

Advertisement

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने इस चीज की जमकर आलोचना की है कि शेन वॉर्न के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में टेस्ट फॉर्मेट में अच्छे क्वालिटी कलाई स्पिनर (Wrist Spinner) की काफी कमी रही है।

बता दें, हाल ही में खत्म हुए एशेज 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का रिजल्ट 2-2 पर समाप्त हुआ। इयान चैपल इस बात से काफी नाराज हैं कि टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आक्रमक फील्ड लगाई हुई थी और वो कलाई स्पिनर्स से लगातार गेंदबाजी करवा रहे थे जबकि गेंदबाजों का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन आखिरी 3 टेस्ट मुकाबले में काफी खराब है।

ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने पिछले काफी समय से स्पिन डिपार्टमेंट को अच्छी तरह से संभाला हुआ है लेकिन एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया।

एशेज 2023 के बाद चैनल 9 से बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि, ‘मेरे मुताबिक पैट कमिंस की कप्तानी में सबसे बड़ी गलती यह थी कि वो बाउंड्री बचाने को देख रहे थे और उन्हें एक और दो रन से कोई भी दिक्कत नहीं थी। क्या बेहतर है एक ओवर में 2 बाउंड्री देना या एक ओवर में छह आसानी से सिंगल देना? आप इतनी आसानी से एक और दो रन विरोधी टीम को नहीं दे सकते, और पारी की शुरुआत में तो बिल्कुल भी नहीं। आप दूसरी टीम के खिलाड़ियों को आउट करने को देखेंगे।’

इस वजह से कलाई स्पिनर्स को ज्यादा मौके नहीं देते कप्तान

इयान चैपल ने आगे कहा कि, ‘कभी-कभी एक कप्तान के रूप में आपको बड़ा मुश्किल फैसले भी लेने होते हैं। एक बात यह भी है कि आज के समय में लिमिटेड ओवर क्रिकेट ज्यादा खेले जा रहे हैं और कप्तानों को ऐसा लगता है की कलाई स्पिनर्स बहुत ज्यादा रन लुटा सकते हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी को आप तीन से चार ओवर दे सकते हैं। यह बहुत ही गलत बात है कि ब्रेक से पहले आपने उनसे एक ओवर करवा दिया और उसके बाद उन्हें मौका नहीं दिया। यह बिल्कुल भी सही बात नहीं है।’

Advertisement