पैट कमिंस को टेस्ट कप्तानी के पद से हटाना चाहते हैं इयान हीली
इयान हीली के मुताबिक पैट कमिंस को कप्तानी का ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए और अपनी गेंदबाज़ी को और बेहतर करना चाहिए।
अद्यतन - फरवरी 24, 2023 2:51 अपराह्न

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज इयान हीली ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को कप्तानी से संबंधित बड़ी सलाह दी है। उनके मुताबिक पैट कमिंस को कप्तानी का ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए और अपनी गेंदबाज़ी को और बेहतर करना चाहिए।
इयान हीली के मुताबिक पैट कमिंस के लिए कप्तानी और गेंदबाजी दोनों को एक साथ संभालना काफी मुश्किल हो रहा है और उन्हें इतना दबाव लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान अपने करियर को एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में खत्म करें।
इयान हीली ने कहा कि, ‘जब आप एक कप्तान नियुक्त होते हैं तब आपके ऊपर दबाव काफी बढ़ जाता है और 4 से 5 सालों तक कप्तानी करना काफी बड़ी बात है। उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में पिछले कुछ सालों में काफी काम कर दिया है। इस समय उनके परिवार में काफी परेशानी चल रही है और इसी वजह से उन्हें अपने घर वापस जाना पड़ा। मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि वो अपने करियर को एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में खत्म करें और कप्तानी का बोझ कोई और उठाए।’
ट्रेविस हेड टीम की कप्तानी कर सकते हैं: इयान हीली
इयान हीली के मुताबिक दो अलग-अलग प्रारूपों के लिए ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान की भूमिका निभानी चाहिए। उनके मुताबिक इन खिलाड़ियों के पास कप्तानी का काफी अनुभव है और यह खिलाड़ी काफी अच्छी तरह से इस भूमिका को निभाएंगे।
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ट्रेविस हेड इस भूमिका को निभा सकते हैं। जब वो 21 वर्ष के थे तब उन्होंने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। उनके पास काफी अनुभव है और इस भूमिका को अच्छी तरह निभाने की क्षमता भी है। सबसे छोटे प्रारूप की बात की जाए तो ग्लेन मैक्सवेल सबसे सही विकल्प रहेंगे लेकिन लंबे समय की कप्तानी के लिए ट्रेविस हेड से बेहतर खिलाड़ी और कोई नहीं है।’