इयान हीली को अपनी टीम पर नहीं है विश्वास, बोले- भारत टेस्ट सीरीज को 2-1 से करेगा अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

इयान हीली को अपनी टीम पर नहीं है विश्वास, बोले- भारत टेस्ट सीरीज को 2-1 से करेगा अपने नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने जा रही है।

Ian Healy. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। तमाम प्रशंसक इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी।

बता दें, यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है। भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें यह सीरीज जीतनी बेहद जरूरी है। वो इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो वो इस शानदार प्रतियोगिता की अंक तालिका में पहले स्थान पर है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली ने बड़ा बयान दिया है। इयान हीली की माने तो अगर भारत स्पिनरों के हिसाब से पिच तैयार करती है तो मेजबान इस सीरीज को आसानी से अपने नाम कर लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पहले दिन से ही स्पिनर बल्लेबाजों के ऊपर हावी हो जाएंगे।

स्पिनरों का रहेगा दबदबा: इयान हीली

SEN के मुताबिक, इयान हीली ने कहा कि, ‘भारत की काफी अच्छी टीम है लेकिन मैं उनके स्पिनरों से तब तक नहीं डर रहा हूं जब तक वो स्पिनरों लायक विकेट नहीं बनाते हैं। अगर पिच क्यूरेटर ने स्पिनरों के लायक पिच तैयार की तो हम यह मैच नहीं जीत पाएंगे। पिछली बार भी यही देखने को मिला था। स्पिनर पहले दिन से ही बल्लेबाजों के ऊपर हावी हो रहे थे।’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘ अगर विकेट सपाट होता है तो काफी शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। सपाटा विकेट में गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ती है और बल्लेबाज काफी आराम से खेलते हैं। मेरी यही भविष्यवाणी है कि अगर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट में अनुपलब्ध रहे तो भारत इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगा।’

बता दें, उंगली में लगी चोट की वजह से मिचेल स्टार्क को पहले टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है।

close whatsapp