मार्टिन गप्टिल के लिए फिन एलन का पत्ता कट करवाना चाहते हैं इयान स्मिथ!

मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए अंतिम वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल सितंबर में खेला था।

Advertisement

Ian Smith and Martin Guptill. (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इयान स्मिथ ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से अनुरोध किया हैं कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की योजनाओं में शामिल करें।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, रॉस टेलर के पिछले साल संन्यास के बाद से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी लाइनअप में अनुभव की कमी रही है, और फिर आईपीएल 2023 में चोटिल हुए केन विलियमसन ने उनकी स्थिति को और खराब कर दिया है। जिसे देखते हुए स्मिथ चाहते हैं कि मार्टिन गुप्टिल को वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी जगह पक्की करने के अधिक अवसर मिले, क्योंकि फिन एलन को शीर्ष क्रम में काफी मौके मिल रहे हैं, लेकिन वह अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं।

मार्टिन गप्टिल को न्यूजीलैंड टीम में मौके मिलने चाहिए: इयान स्मिथ

इयान स्मिथ ने SEN रेडियो के हवाले से कहा: ‘मैं अगर चयनकर्ताओं के हिसाब से सोचूं, तो मान लेते हैं कि फिन एलन बतौर ओपनर सही विकल्प है, लेकिन उन्हें रन बनाने होंगे। मुझे खेद है, मुझे अब तक एलन का फॉर्म नजर नहीं आया है, जो मैं देखना चाहता हूं। इसलिए मैं अभी भी मार्टिन गप्टिल को सेलेक्ट करने के पक्ष में हूं। मैं जानना चाहता हूं कि क्या उसका समय समाप्त हो गया है? क्या वह समाप्त हो चुका है?

क्या उसे बस टीम से बाहर ही रखा जाना चाहिए? मुझे नहीं पता। केन विलियमसन के अनुपलब्ध होने से पहले मैंने शायद सोचा होगा और उस सारे अनुभव और ज्ञान के साथ मैं शायद मार्टिन गुप्टिल के लिए हां कह सकता था। लेकिन अब मैं इस बारे में दोबारा विचार कर रहा हूं, क्योंकि फिन एलन उतना प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर रहा है।’

आपको बता दें, 36-वर्षीय गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए अंतिम वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल सितंबर में खेला था, जबकि वह अक्टूबर 2022 से कीवी टीम के लिए एक्शन में नजर नहीं आए हैं।

Advertisement