रोहित-विराट का आराम एक पूर्व खिलाड़ी को हजम नहीं हो रहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित-विराट का आराम एक पूर्व खिलाड़ी को हजम नहीं हो रहा

इयान स्मिथ का कोहली और रोहित को आराम देने पर बड़ा बयान।

Ian Smith and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)
Ian Smith and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, वहीं विराट कोहली दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। जिसके तहत पहले मैच की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, वहीं टीम की उपकप्तानी की कमान चेतेश्वर पुजारा के हाथों में दी गई है। इन सभी बदलावों के बीच एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को रोहित और विराट का आराम करना पसंद नहीं आ रहा है।

रोहित-विराट के आराम पर न्यूजीलैंड से आया कमेंट

हाल ही में खत्म हुई कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी कई सीनियर और प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, ऐसा ही कुछ टेस्ट में भी देखने को मिला। दूसरी ओर टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है और टीम के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं उनके जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को तुरंत प्रभाव से शामिल कर लिया गया है। लेकिन न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी ने इयान स्मिथ ने टीम इंडिया पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

*इयान स्मिथ का कोहली और रोहित को आराम देने पर बड़ा बयान।
*कोहली और रोहित को आराम देने से मैं नाखुश हूं-इयान स्मिथ।
*इयान स्मिथ के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट से बड़े खिलाड़ियों को आराम देना हैरान करता है।
*साथ ही इयान ने पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन भी बताई।

इयान स्मिथ की प्लेइंग इलेवन ( न्यूजीलैंड)

टॉम लैथम, विल यंग, ​​केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रचिन रवींद्र, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, नील वैगनर।

क्यों दिया गया है आराम?

टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी जून महीने क्रिकेट खेल रहे हैं और बायो बबल में थे। जहां पहले टीम WTC के फाइनल के लिए जून महीने में इंग्लैंड पहुंची और फाइनल मैच खेला। फिर टीम ने इंग्लैंड के साथ 4 टेस्ट मैच खेल और फिर यूएई में IPL का दूसरा फेज खेला। इसके तुरंत बाद खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने में जुट गए। इसी थकान को देखते हुए बोर्ड एक-एक करके प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे रहा है।

*टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बुमराह ने थकान की बात बोली थी।
*साथ ही इस तेज गेंदबाज ने बायो बबल में की परेशानी को भी साझा किया था।
*रोहित को पूरी टेस्ट सीरीज से मिला है आराम।
*तो विराट कोहली भी टीम इंडिया के साथ नहीं रहेंगे पहले टेस्ट के दौरान।

close whatsapp