मार्टिन गुप्टिल को लेकर इयान स्मिथ का बड़ा बयान, कहा- उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करना चाहिए

हमेशा अपने बेस्ट बल्लेबाज को सबसे अधिक गेंदों का सामना करने दें।

Advertisement

Ian Smith And Martin Guptill (Photo Source : Twitter)

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर अभी से सभी टीमें तैयारियों में लग गई हैं। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान स्मिथ ने वर्ल्ड कप को लेकर सुझाव दिया है। उनका मानना है कि वर्ल्ड कप को लेकर मार्टिन गुप्टिल को मौका देना चाहिए, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों के नहीं होने से टीम कमजोर लग रही है इसलिए उन्हें टीम में शामिल करना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

मैं मार्टिन गुप्टिल को समर्थन करूंगा- इयान स्मिथ 

बता दें SAN RADIO पर बात करते हुए इयान स्मिथ ने कहा कि, मैं फिन एलन को लेकर चयनकर्ताओं का नजरिया समझ सकता हूं लेकिन आपको रन बनाने होंगे। उन्हें (फिन एलन) अपने लय को दिखाना होगा। मैं अभी भी मार्टिन गुप्टिल के साथ जाऊंगा। क्या उनका समय समाप्त हो गया है ? क्या वह अपनी भूमिका निभा चुके हैं ? क्या उनके नाम पर अभी विचार नहीं करना चाहिए ? मुझे नहीं पता

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, इस टीम के लिए अगर केन विलियमसन उपलब्ध होते तो मैं ऐसा नहीं सोचता लेकिन उनकी गैरमौजूदगी और एलन के खराब फॉर्म ने मुझे इन बातों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

इयान स्मिथ ने आगे कहा कि, इसमें जोखिम हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। दरअसल मेरे दिव्यांगत मित्र मार्टिन ग्रे कहते थे कि, हमेशा अपने बेस्ट बल्लेबाज को सबसे अधिक गेंदों का सामना करने दें। मेरा मतलब है वह उनका स्टॉक इन ट्रेड है। उन्हें सबसे अधिक डिलीवरी का सामना करने दे।

बता दें इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियम्सन को चेन्नई सुपर किंग्स के दौरान फील्डिंग करते समय घुटने में गंभीर चोट लग गई थी। जिसके बाद वह आईपीएल 2023 के बाकी मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने के चांस बेहद कम है।

Advertisement