भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा की
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत 15 नवंबर से हो रही है।
अद्यतन - नवम्बर 13, 2023 3:20 अपराह्न
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत 15 नवंबर से हो रही है। पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 नवंबर को होगा।
यह दोनों ही मुकाबले काफी शानदार होने वाले हैं। हालांकि, सेमीफाइनल से पहले आईसीसी ने मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में रॉड टकर On-Field अंपायर है। यह अंपायर के रूप में रॉड टकर का 100वां वनडे मैच होगा। उनका साथ इस मैच में रिचर्ड इलिंगवर्थ देंगे।
आईसीसी अंपायर के मैनेजर और रेफरी Sean Easey ने मैच अधिकारियों को उनकी मेहनत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, ‘वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए हमें काफी खुशी महसूस हो रही है। सभी टीमें यही चाहेगी कि मुकाबले में अंपायरिंग उच्च स्तरीय हो और हम भी यही चाहेंगे। सभी चार टीमों को नॉकआउट के लिए बधाई।
रॉड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ को इस वर्ल्ड कप में उपलब्धि हासिल करने के लिए ढेर सारी बधाई। जो उपलब्धि उन्होंने हासिल की है उसे पाना इतना आसान काम नहीं है।’
सेमीफाइनल के लिए आईसीसी की ओर से मैच अधिकारियों की लिस्ट:
सेमीफाइनल 1: भारत बनाम न्यूजीलैंड, 15 नवंबर मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम
ऑन-फील्ड अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर
तीसरा अंपायर: जोएल विल्सन
चौथा अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रेफरी: एंडी पायक्रॉफ्ट
सेमीफाइनल 2: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 16 नवंबर कोलकाता, ईडन गार्डन
ऑन-फील्ड अंपायर: रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन
तीसरा अंपायर: क्रिस गैफनी
चौथा अंपायर: माइकल गॉफ
मैच रेफरी: जवागल श्रीनाथ
बता दें, इलिंगवर्थ उस मौके पर ऑन-फील्ड अंपायर भी थे जब न्यूजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में दो दिन तक चले मौसम प्रभावित मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी जबकि टकर तीसरे अंपायर थे।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो