ICC पाकिस्तान पर मेहरबान, भारत को दिया एक और झटका, नहीं किया किसी भारतीय को 2021 की ODI टीम में शामिल

श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड तक के खिलाड़ियों को मिली ICC ODI टीम ऑफ द ईयर 2021 में जगह।

Advertisement

Virat Kohli and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने एक बार फिर भारतीय प्रशंसको को निराश किया है। क्योंकि 2021 की आईसीसी पुरुष टी-20I टीम की तरह ही 2021 की पुरुष वनडे टीम में भी किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।

Advertisement
Advertisement

ICC ने बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों और पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह दी है, लेकिन उसमे कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।

हालांकि, ICC ने भारत के आलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के किसी भी खिलाड़ी को 2021 की आईसीसी पुरुष एकदिवसीय टीम में जगह नहीं दी गई हैं।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2021 में सिर्फ 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ तीन मैचों में ही सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था बाकी के तीन मैच में युवाओं को जगह दी गई थी।

ICC ने दिया भारत को एक और झटका बाबर आजम को फिर बनाया कप्तान

एक बार फिर ICC ने पाकिस्तान के बाबर आजम को 2021 की आईसीसी वनडे टीम में बतौर कप्तान शामिल किया है। बाबर को 2021 की आईसीसी टी-20I टीम का भी कप्तान बनाया गया है।  पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान भी एकादश में जगह बनाने में कामयाब रहे। ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर 2021 में आयरलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के दो- दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

ICC ने पॉल स्टर्लिंग और जानेमन मलान को टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना हैं, वहीं बाबर और फखर को नंबर तीन और चार की जिम्मेदारी दी। दक्षिण अफ्रीका के रीस वान डर डुसेन पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी क्रम में है। छठे नंबर पर बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन हैं और सातवे नंबर पर मुशफिकुर रहीम जिन्हे बतौर विकेटकीपर चुना गया हैं।

श्रीलंका के स्पिन आलराउंडर वानिंदु हसरंगा, तेज गेंदबाद दुश्मांता चामीरा, आयरलैंड के स्पिन आलराउंडर सिमी सिंह और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को इस वनडे टीम में जगह दी गई है।

2021 ICC ODI टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है:

पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, रासी वैन डेर डूसन, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, वनिन्दु हसरंगा, मुस्ताफिजुर रहमान, सिमी सिंह, दुश्मांता चामीरा।

Advertisement