दिनेश कार्तिक से लेकर रवि शास्त्री तक, ICC ने मैन्स T20 World Cup के लिए स्टार कमेंट्री पैनल की घोषणा की
2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024
अद्यतन - मई 24, 2024 4:40 अपराह्न

आगामी मैन्स टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बता दें कि इस बार यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा।
सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है। तो वहीं अब इस टूर्नामेंट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आज 24 मई को सितारों से सजी कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है।
बता दें कि भारत से इस कंमेंट्री पैनल लिस्ट में चार पूर्व खिलाड़ियों को जगह मिली है। तो वहीं इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का नाम बड़ा ही चौंकाने वाला है। गौरतलब है कि हाल में ही कार्तिक ने क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।
ICC ने की कंमेंट्री पैनल की घोषणा
बता दें कि आईसीसी ने आज कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कुछ अनुभवी और कमेंट्री के लिए मशहूर पूर्व क्रिकेटर्स को शामिल किया गया है। भारत से इस लिस्ट में रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर और दिनेश कार्तिक को जगह मिली है। इसके अलावा नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, मेल जोन्स और इयान बिशप जैसे प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर्स को भी इसमें शामिल किया गया है।
इसके अलावा कमेंट्री में पैनल में शामिल अन्य लोगों में Dale Steyn, Graeme Smith, Michael Atherton, Waqar Younis, Simon Doull, Shaun Pollock, Katey Martin, Mpumelelo Mbangwa, Natalie Germanos, Danny Morrison, Alison Mitchell, Alan Wilkins, Brian Murgatroyd, Mike Haysman, Ian Ward, Athar Ali Khan, Russel Arnold, Niall O’Brien, Kass Naidoo और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान Daren Ganga का नाम शामिल है।
20 टीमें ले रही हैं T20 World Cup 2024 में हिस्सा
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के बारे में आपको जानकारी दें तो इस बार कुल 20 टीमें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। सभी 20 टीमों को 5-5 के चार समूह में बांटा गया है। लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से टाॅप में रहने वाली 2 टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी।
ग्रुप ए में शामिल टीमें: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए।
ग्रुप बी में शामिल टीमें: स्काॅटलैंड, ओमान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया।
ग्रुप सी में शामिल टीमें: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप डी में शामिल टीमें: श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, साउथ अफ्रीका।