आईसीसी ने घोषित किये टी20 वर्ल्डकप के मैचों की जगह ये मैदान बनेगा फाइनल मैच का गवाह

Advertisement

Virat Kohli of India. (Photo by Charlie Crowhurst/Getty Images)
आईसीसी ने अगला टी20 वर्ल्डकप कप ऑस्ट्रेलिया में कराने का निर्णय लिया है, जिसके बाद अब इस वर्ल्डकप के मैच किस मैदान में होंगे इसकी भी घोषणा 30 जनवरी की सुबह को कर दिया गया जिसमे 2015 वर्ल्डकप के फाइनल मैच का गवाह बने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही इस टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच को कराने का निर्णय लिया गया है.
Advertisement
Advertisement

आईसीसी ने की घोषणा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्डकप के मैचों के बारे में सभी को जानकारी देते हुए इस बारे में बताया और कहा    कि पुरुष और महिला टी20 के वर्ल्डकप इन्ही सारे मैदानों में होंगे जिसमे महिला विश्वकप के मैच 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेले जायेंगे जबकि पुरुष टीम के मैच 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक खेले जायेंगे और इन दोनों के फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जायेंगे जहाँ पर 2015 के वर्ल्डकप का फाइनल मैच देखने के लिए रिकॉर्ड 93,013 दर्शक मैदान में आये थे.

रिकॉर्ड बनने की है उम्मीद

आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेव रिचर्डसन ने इस मौके पर कहा कि “मैं इस मौके पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का धन्यवाद कहना चाहूँगा क्योंकी वे जिस तरह से 2020 का वर्ल्डकप को सफल बनाने की योजना में उन्होंने मेहनत की है वह काबिलेतारीफ़ है और मुझे विश्वास है कि यह वर्ल्डकप भी पहले की तरह काफी सफल होगा. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग भी इस वर्ल्डकप के लिए बेहद उत्साहित है.

इन मैदानों में खेले जायेंगे मैच

इस बार पुरुष और महिला टीम के टी20 वर्ल्डकप में मैच एकसाथ नहीं खेले जायेंगे जिसके बाद महिला क्रिकेट टीम के ग्रुप मैच वाका, मेलबर्न जंक्शन ओवल, कैनबरा मनुका ओवल और सिडनी स्पोटलेस स्टेडियम में खेले जायेंगे और सेमीफाइनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जायेंगे. वहीँ यदि बात की जाए पुरुष टीम के मैच की तो वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल के अलावा पर्थ के नयें स्टेडियम में भी मैच खेले जायेंगे इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी और एडिलेड में खेले जायेंगे.

यहाँ पर देखिये आईसीसी का ट्विट

Advertisement