अपनी क्रिकेट नाॅलेज को रखें अपडेट, क्योंकि 1 जून 2023 से लागू होने जा रहे हैं ये 3 बड़े क्रिकेट रूल 

ये क्रिकेट रूल सबसे पहले इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच 1 जून से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में लागू होंगे

Advertisement

International Cricket Council (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति ने सौरव गांगुली की अगुवाई वाली पुरूष समिति की सिफारिशों को लागू करते हुए, क्रिकेट खेल में होने वाली 3 स्थितियों में बदलाव की घोषणा कर दी है। बता दें कि इन सिफारिशों को महिला समिति का भी समर्थन प्राप्त था और ये 3 बड़ी सिफारिशें 1 जून 2023 से पूरे विश्व में होने वाले क्रिकेट में लागू हो जाएंगी।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इन सिफारिशों की वजह से क्रिकेट रूल में जो बदलाव आएगा, वो सबसे पहले 1 जून को आयरलैंड-इंग्लैंड के बीच लाॅडर्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में देखने को मिलेगा। तो आइए जानते हैं उन तीन क्रिकेट रूल को जो 1 जून 2023 से लागू होने जा रहे हैं-

1) साॅफ्ट सिग्नल

बता दें कि पहले जिस क्रिकेट रूल में बदलावा आया है वो रूल है साॅफ्ट सिग्नल का। यानि कि अब 1 जून 2023 से अंगर मैदानी अंपायर को किसी फैसले को लेने मे दुविधा हो रही है, तो अब टीवी अंपायरों से बिना सलाह-मशवरा किए कोई भी फैसला नहीं ले पाएंगे। आसान शब्दों में कहे तो साॅफ्ट सिग्नल को खत्म कर दिया गया है। यह नियम ज्यादातर कैच के समय मैदानी अंपायर द्वारा प्रयोग किया जाता था।

2) हेलमेट

1 जून से 2023 से होने वाले इंटरनेशल क्रिकेट में इन जगहों पर फील्डिंग करते वक्त खिलाड़ी को हेलमेट पहनना अनिवार्य है- 2.1) जब बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे हों. 2.2) जब विकेटकीपर विकेट के नजदीक आकर फील्डिंग कर रहा हो और 2.3) जब फील्डर विकेट के आगे बल्लेबाज के काफी करीब आकर फील्डिंग कर रहा हो।

3) फ्री हिट पर रन

फ्री हिट गेंद पर बनाए गए रन, रन के रूप में गिने जाएंगे, भले ही गेंद स्टंप्स से क्यों न टकरा गई हो। इससे पहले यह रन बाइस के रूप में गिने जाते थे।

तो इन सिफारिशों को लागू करवाने वाली समिति की अध्यक्षता पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने की थी, जिसमें रोजर हार्पर व महेला जयवर्धने (पूर्व खिलाड़ी), वीवीएस लक्ष्मण (वर्तमान खिलाड़ियों के प्रतिनिधि), जोइल विल्सन (अंपायर्स के प्रतिनिधि), शाॅन पोल्लोक (मीडिया प्रतिनिधि) जैसे नामी-गिनामी लोग शामिल थे।

Advertisement