साल 2024 से 2031 तक होने वाले ICC इवेंट की मेजबानी इन देशों को मिली, भारत इस दौरान 3 इवेंट्स की करेगा मेजबानी

भारत साल 2026 के पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका के साथ मिलकर करेगा। वहीं 2031 का वनडे वर्ल्ड कप बांग्लादेश के साथ मिलकर आयोजन करेगी।

Advertisement

T20 World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 16 नवंबर को साल 2024 से लेकर 2031 तक पुरुषों के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में होने वाले मेगा इवेंट्स के मेजबान देशों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें आईसीसी के 11 पूर्ण सदस्यों के साथ 3 एसोसियेट्स सदस्यों को भी मेजबानी करने का मौका मिला है। इस दौरान साल 2024 से लेकर 2031 के बीच में 2 आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड के अलावा 4 टी-20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

साल 2024 में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त तौर पर मिलकर किया जाएगा। वहीं नामीबिया को भी पहली बार आईसीसी इंवेट के आयोजन का मौका दिया गया है। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड को भी मेजबानी का अधिकार मिला है।

बता दें कि साल 2025 में एकबार फिर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन का अधिकार पाकिस्तान को मिला है। जिससे यह पाकिस्तान के लिए काफी बड़ा अवसर माना जा रहा है क्योंकि पिछले काफी समय से वह अपने यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर काफी प्रयास कर रहे हैं। यदि पाकिस्तान इस सफलतापूर्वक इस टूर्नामेंट को आयोजित कर लेता तो आने वाले भविष्य में उनके देश का दौरा करने में अधिक किसी को आपत्ति नहीं होगी।

भारत को मिले 3 बड़े टूर्नामेंट

साल 2023 के वनडे वर्ल्ड का आयोजन करने के बाद भारत को साल 2024 से लेकर 2031 के बीच होने वाले आईसीसी इवेंट्स में से 3 का आयोजन करने का मौका मिला है। जिसमें साल 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को श्रीलंका के साथ संयुक्त तौर पर मिलकर भारत आयोजित करेगा। वहीं इसके बाद अलगा आईसीसी टूर्नामेंट भारत में साल 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर आयोजित किया जाएगा। जबकि साल 2031 में होने वाले वनडे वर्ल्ड का आयोजन भारत संयुक्त तौर पर बांग्लादेश के साथ मिलकर इसे आयोजित करेगा।

बाकी देशों को मिले बड़े टूर्नामेंट की बात की जाए तो साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर करेंगे। साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। वहीं साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त तौर पर मिलकर इसे आयोजित करेंगे।

साल 2028 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त तौर पर मिलकर करेंगे। इसके बाद साल 2030 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड के साथ आयरलैंड और स्कॉटलैंड मिलकर संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे।

यहां पर देखिए किस देश में कब कौन सा टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा

ICC upcoming tournaments. (Photo Source: Twitter/ICC)

Advertisement