ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में भारतीय टीम के पूरे शेड्यूल को किया जारी

भारत को इस बार घर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलावा श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Advertisement

Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले संस्करण का आगाज साल 2019 में होने के बाद इसका फाइनल मुकाबला जून 2021 में खेले जाने के बाद समाप्त हुआ। पहले संस्करण के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से हराते हुए खिताब अपने नाम किया और इतिहास भी रचा था।

Advertisement
Advertisement

अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का आगाज इंग्लैंड और भारत के बीच 4 अगस्त से खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगा। वहीं भारतीय टीम के WTC के दूसरे संस्करण का पूरा शेड्यूल भी आईसीसी ने जारी कर दिया है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ भारत को अगली टेस्ट सीरीज घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज भी घरेलू जमीन पर खेलना का मौका मिलेगा। दूसरे संस्करण में भारतीय टीम को अपनी दूसरी विदेशी टेस्ट साउथ अफ्रीका के दौरे पर 3 मैच की खेलनी है।

श्रीलंका की टीम को भी भारत का दौरा करना है, जिसमें दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और इसके बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी आखिरी सीरीज बांग्लादेश के दौरे पर 2 मैच की खेलेगी। इस शेड्यूल के साथ इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नए तरीके से प्वाइंट्स को बांटा जाएगा।

यहां देखिए भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का पूरा शेड्यूल

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में टीमों को अब प्रत्येक जीत पर 12 अंक देने का फैसला किया है वहीं मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 4-4 अंक जबकि टाई होने पर 6-6 अंक दिए जायेंगे। इससे पहले कई देशों ने पिछली बार प्रतिशत के आधार पर दिए जाने वाले अंकों को लेकर विरोध दर्ज कराया था।

Advertisement