टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले बहुत बड़ी खबर आ गई
सेमीफाइनल मुकाबलों को लेकर आई एक बड़ी खबर।
अद्यतन - नवम्बर 10, 2021 12:54 अपराह्न

इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में भी काफी शानदार और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, साल 2016 के बाद से सभी को इस मेगा टूर्नामेंट का इंतजार था। वहीं, अब टी-20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 3 मुकाबले बाकी हैं, जिसमें से 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल है। इन्हीं बड़े मुकाबलों से पहले एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई है, जो 2 सेमीफाइनल मैचों से जुड़ी है।
टी-20 वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल पर एक बड़ा अपडेट आया है
पहले ये टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था, लेकिन IPL के बीच में रद्द होने और कोरोना के मामलों को देखते हुए इसका आयोजन ओमान-यूएई में कराया गया। जहां टीमों ने एक बार फिर कड़े बायो बबल में रहकर क्वालिफायर से लेकर सुपर-12 के मैच खेले और खिताब को लेकर जंग लड़ी। अब बस महज 4 टीमें बाकी रह गई हैं, जो आज से सेमीफाइनल के रण में उतरेंगी और पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
*पहले सेमीफाइनल मैच में मराइस इरासमस और कुमार धरमसेना होंगे ऑन फील्ड अंपायर।
*नितिन मेनन इस मैच में तीसरे अंपायर के तौर पर करेंगे काम।
*टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पॉल रिफ़ेल चौथे अंपायर होंगे।
*वहीं इस मुकाबले में डेविड बून निभाएंगे मैच रेफरी की भूमिका।
दूसरे सेमीफाइनल के पैनल पर भी एक नजर
टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल कल यानी 11 तारीख को खेला जाएगा, जिसमें अभी तक शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम पाकिस्तान का सामना धमाकेदार फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, ICC ने अब इसे लेकर भी अंपायरों के पैनल का ऐलान कर दिया गया है। दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मैच के पैनल का ऐलान किया जाएगा।
*दूसरे सेमीफाइनल में रिचर्ड केटलब्रॉ-क्रिस गफ्फनी होंगे ऑन फील्ड अंपायर।
*जोएल विल्सन इस मैच में तीसरे अंपायर की जिम्मेदारी लेंगे।
*टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में रिचर्ड इलिंगवर्थ चौथे अंपायर होंगे।
*साथ ही इस मैच में जेफ क्रो निभाएंगे मैच रेफरी की भूमिका।