ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ नामांकन में इस बार 3 बेहतरीन ऑलराउंडरों को मिली जगह

सिकंदर रजा का भी नाम है इस लिस्ट में शामिल।

Advertisement

Ben Stokes. (Photo Source: Getty Images)

क्रिकेट जगत के मौजूदा तीन शानदार ऑलराउंडरों को अगस्त 2022 के ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से पहले हैं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स।

Advertisement
Advertisement

बेन स्टोक्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सीरीज में बराबरी की।

मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में बेन स्टोक्स ने एडेन मार्करम और रीस वैन डेर डूसन का विकेट झटका जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 151 पर ऑल आउट हो गई। उन्होंने इसके बाद इंग्लैंड के लिए शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम की बढ़त को 254 तक ले गए।

दूसरी पारी में स्टोक्स ने कीगन पीटरसन और रीस वैन डेर डूसन का विकेट झटका। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

सिकंदर रजा

Sikandar Raza (Photo Source: Twitter)

सिकंदर रजा के लिए अभी तक 2022 साल काफी शानदार रहा है। उन्होंने बांग्लादेश और भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक ही महीने में तीन शतक जड़े। इन तीनों ही शतकों की खास बात यह थी कि रजा ने यह पारियां तब खेली जब जिम्बाब्वे पूरी तरह से मुकाबला गंवा चुका था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो और भारत के खिलाफ एक शतक जड़ा।

सिकंदर रजा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 109 गेंदों में 135* रन की मैच विनिंग पारी खेली। दूसरे मुकाबले में 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने अपने 4 विकेट 49 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद सिकंदर रजा ने 127 गेंदों में 117* रन की एक बार फिर से मैच जिताऊ पारी खेली और जिंबाब्वे को इस सीरी़ज का लगातार दूसरा मुकाबला जिताया।

भारत के खिलाफ खेले जा चुके आखिरी वनडे मुकाबले में सिकंदर रजा ने 95 गेंदों में 115 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि वो इस मुकाबले को जिताने में असमर्थ रहे। बता दें, हाल ही में जिंबाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में मात दी।

मिचेल सैंटनर

न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर के लिए अगस्त 2022 काफी शानदार रहा है। उन्होंने सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी न्यूजीलैंड टीम के लिए अहम योगदान दिया है।

नीदरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन न करने के बाद सैंटनर दूसरे टी-20 मुकाबले में खुद ही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। उन्होंने इस मुकाबले में 42 गेंदों में 77* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 150 रन के लक्ष्य को 6 ओवर रहते बना लिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भी न्यूजीलैंड ऑलराउंडर ने पहले दो टी-20 मुकाबलों में 3 विकेट झटके और फिर शुरुआती दो वनडे मुकाबलों में उन्होंने बल्लेबाजी से अहम योगदान दिया। आखिरी वनडे में उन्होंने 2 विकेट और झटके और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड से नवाजा गया।

Advertisement