टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा मैच।

Advertisement

T20 World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)

इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। कोरोना के चलते इस टूर्नामेंट को भारत से यूएई ले जाया गया है जिसके बाद इसकी तैयारी तेज हो गई है। साथ ही इस बार टूर्नामेंट के कुछ मैच ओमान में भी खेले जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर एक नजर

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आईपीएल के ठीक बाद होगा, जहां इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में 8 टीमें आमने-सामने होंगी और ये सभी टीमें सुपर 12 में जगह बानने के लिए मैदान में उतरेंगी। वहीं, इन 8 टीमों को 2-2 के ग्रुप में रखा गया है जिसके मुकाबले ओमान के मैदान पर भी पहली बार होंगे।

*17 अक्टूबर से ओमान में होगा टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज।
*पहले सुपर 12 में जगह बनाने के लिए 8 टीमें होंगी आमने-सामने।
*23 अक्टूबर से शुरू होंगे सुपर 12 के मैच।
*14 नवंबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला।

कुछ ऐसा होगा टी-20 वर्ल्ड कप का कार्यक्रम

(Photo Source: ICC)

(Photo Source: ICC)
(Photo Source: ICC)

भारत-पाकिस्तान का मैच करेगा मजा दोहरा

वर्ल्ड कप के ऐलान के साथ भारत-पाकिस्तान के मैच की तारीख भी सबके सामने आ गई है जिसे लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि ICC के बड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच मैच होने से बोर्ड को काफी मुनाफा होता है।

*ग्रुप-2 में है भारत और पाकिस्तान की टीम।
*24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा मैच।
*दुबई के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच होगा हाई वोल्टेज मुकाबला।

क्या टूर्नामेंट में होगी दर्शकों की एंट्री?

कोरोना के चलते काफी समय से दर्शकों को मैच देखने के लिए दुनियाभर में एंट्री नहीं मिल रही थी, लेकिन अब हालात में सुधार हो रहा है और दर्शकों को कई जगह एंट्री दी जा रही है।

*ICC दर्शकों को मैच देखने के लिए दे सकती है एंट्री।
*दर्शकों के आने से ICC को होगा मुनाफा।
*साथ ही दर्शकों के आने से मुकाबले में आता है टीमों को मजा।

Advertisement