आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 की टीम का किया ऐलान, मेग लैनिंग बनी टीम की कप्तान
आईसीसी मोस्ट वैल्यूएबल टीम में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग को कप्तान बनाया गया है।
अद्यतन - अप्रैल 4, 2022 6:50 अपराह्न

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को हराकर सातवीं बार खिताब को अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने अपनी टीम को शानदार तरीके से संभाला और साथ ही टूर्नामेंट में 394 रन बनाए। आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें मेग लैनिंग को कप्तान बनाया गया है।
कंगारू टीम की कुल चार खिलाड़ियों ने इस टीम में जगह बनाई है जिसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही एलिसा हिली भी शामिल हैं। दांए हाथ की बल्लेबाज ने सेमी-फाइनल और फाइनल मैच में लगातार शानदार शतकीय पारियों की मदद से पूरे टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए हैं। एलिसा हिली के अलावा उनकी टीम की साथी खिलाड़ी बेथ मूनी और राचेल हेंस को टीम में शामिल किया गया है।
राचेल ने इस टूर्नामेंट में 497 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला साबित हुई। बाएं हाथ की बल्लेबाज को एलिसा हिली के साथ शीर्ष चार बल्लेबाजों में शामिल किया गया है। वहीं बेथ मूनी को नंबर छह के लिए चुना गया है उन्होंने इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम में 330 रन बनाए और दो शानदार कैच भी लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के बाद इस टीम में साउथ अफ्रीका का दबदबा
इस टीम में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों को चुना गया है। उसके बाद साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों ने इस टीम में जगह बनाई है जिसमें लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम इस्माइल और मरिजैन कप्प शामिल हैं। लौरा वोल्वार्ड्ट ने पूरे टूर्नामेंट में पांच अर्धशतक लगाए थे और इस टीम में शीर्ष तीन में जगह बनाई है। वहीं साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मरिजैन कप्प ने भी इस टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए और 203 रन भी बनाए। इसके अलावा शबनम इस्माइल ने भी इस टूर्नामेंट में 14 विकेट हासिल कर टीम में जगह बनाई है।
आपको बता दें, मोस्ट वैल्यूएबल टीम में इंग्लैंड की नेटली सीवर और सोफी एक्लेस्टोन को भी शामिल किया गया है। नेटली सीवर ने टूर्नामेंट में 436 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था और इस टीम में शीर्ष पांच में जगह बनाई है। उन्होंने फाइनल में नाबाद 148 रन बनाए और 4 विकेट भी हासिल किये। हालांकि इंग्लैंड की चार्ली डीन को इस टीम में 12वीं खिलाड़ी के रूप में चुना गया है उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 11 विकेट हासिल किये और फाइनल में नेटली सीवर के साथ 65 रनों की साझेदारी भी की थी।
इसके अलावा टीम में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की एक-एक बल्लेबाज को शामिल किया गया है। जिसमें वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज और सलमा खातून शामिल हैं। हरफनमौला खिलाड़ी हेले मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में 260 रन बनाए और 10 विकेट भी लिए थे। मोस्ट वैल्यूएबल टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं चुना गया है।
आईसीसी मोस्ट वैल्यूएबल टीम
लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली (विकेटकीपर) (ऑस्ट्रेलिया), मेग लैनिंग (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया), राचेल हेंस (ऑस्ट्रेलिया), नेटली सीवर (इंग्लैंड), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मारिजने कप्प (दक्षिण अफ्रीका), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका) और सलमा खातून (बांग्लादेश)।