टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के नॉक आउट मुकाबलों के लिए ICC ने बदला अपना नियम

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से होगा।

Advertisement

T20 World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)

ICC ने ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 संस्करण में खेलने के नियम में कुछ बदलाव किए हैं।क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मौजूदा नियम के अनुसार, बारिश से बाधित मैच में परिणाम के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम पांच ओवर खेलने होते हैं और ये नियम आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर और सुपर-12 राउंड के लिए लागू होंगे लेकिन ICC ने सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए नियमों में थोड़ा बदलाव किया है।

Advertisement
Advertisement

ICC ने नियम में क्या बदलाव किए हैं?

नियम में बदलाव ये लाया गया है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में बारिश से बाधित मैच में DLS नियम के तहत हर एक टीम को कम से कम 5 ओवर बल्लेबाजी करने की जरूरत है लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए इसे 10 ओवर तक बढ़ा दिया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, नॉक आउट मैचों के दौरान किसी मैच में बारिश खलल डालती है तो उसका परिणाम लाने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10 ओवर खेलने होंगे।

ऑस्टेलिया में पिछले साल खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भी यही नियम था, जहां दोनों सेमीफाइनल मैच बारिश से प्रभावित हुए थे। यहां तक कि उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से पूरी तरह धूल गया था।

जहां तक आगामी टी-20 वर्ल्ड कप का सवाल है तो इसका आगाज पापुआ न्यू गिनी और ओमान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। पहला मैच अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड ( मिनिस्ट्री टर्फ 1) पर खेला जाएगा। वहीं, इस टूर्नामेंट का सुपर-12 राउंड 23 अक्टूबर से खेला जाएगा, जिसमें पहला मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा।

Advertisement