बीसीसीआई के आगे खुद आईसीसी की भी नहीं चलती; इंदौर पिच की रेटिंग में हुआ बड़ा बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई के आगे खुद आईसीसी की भी नहीं चलती; इंदौर पिच की रेटिंग में हुआ बड़ा बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट भारत के खिलाफ नौ विकेट से जीता था।

India vs Australia, 3rd Test (Image Credit- Twitter)
India vs Australia, 3rd Test (Image Credit- Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 27 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आयोजक स्थल इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच रेटिंग में बदलाव की घोषणा की है।

दरअसल, आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अपील के बाद इंदौर की पिच को दी गई “खराब” रेटिंग को “औसत से नीचे” में बदल दिया है। नतीजतन, होलकर स्टेडियम की पिच को दिए तीन डिमेरिट अंको की संख्या तीन से घटकर एक हो गई है।

आईसीसी पर बीसीसीआई का पलड़ा भारी

आपको बता दें, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए पिच को शुरू में ‘खराब’ रेटिंग दी गई थी, जिससे असहमत होकर बीसीसीआई ने आईसीसी के पास रिव्यु के लिए अपील की और फिर बोर्ड ने फुटेज को दोबारा दिखवाया, जिसके बाद रेटिंग को ‘खराब’ से बदलकर ‘औसत से नीचे’ कर दिया गया।

इस बीच, इंदौर टेस्ट की फुटेज का रिव्यु आईसीसी के अपील पैनल द्वारा किया गया, जिसमें वसीम खान, आईसीसी महाप्रबंधक – क्रिकेट, और रोजर हार्पर, आईसीसी मेन्स क्रिकेट कमेटी के सदस्य शामिल थे। जिसके बाद रोजर हार्पर और वसीम खान दोनों ने पाया कि पिच निगरानी प्रक्रिया के परिशिष्ट ए के अनुसार मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन किया गया था, लेकिन ‘खराब’ रेटिंग को वारंट करने के लिए पर्याप्त अत्यधिक परिवर्तनशील उछाल नहीं था।

इसलिए, पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि पिच को ‘औसत से नीचे’ की रेटिंग दी जानी चाहिए, जिसका मतलब यह है कि होलकर स्टेडियम को तीन के बजाय केवल एक डिमेरिट अंक दिया गया। आपको बता दें, इंदौर टेस्ट मात्र सात सेशन तक चला और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को नौ विकेट से हराकर WTC 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी। इंदौर की पिच ने स्पिनरों को बहुत सपोर्ट किया था, जहां पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे थे, जबकि पूरे मैच में 31 में से 26 विकेट स्पिनरों ने लिए थे।

close whatsapp