ICC ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर माइक प्रॉक्टर के निधन पर व्यक्त किया शोक

Advertisement

Mike Procter (Pic Source-Twitter)

17 फरवरी को डरबन के एक अस्पताल में दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर माइक प्रॉक्टर (Mike Procter) का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी पत्नी मैरीना ने शनिवार देर रात अफ्रीकी मीडिया को यह जानकारी दी। इस बीच आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बता दें कि परिवार में अब उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

Advertisement
Advertisement

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, माइक (Mike Procter) के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह अपने समय के सबसे प्रशंसित क्रिकेटरों में से एक थे। वह एक तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज थे, जिन्होंने सभी विरोधियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया।

उन्होंने आगे कहा, माइक (Mike Procter) दक्षिण अफ्रीका की बेहतरीन टीम में सबसे बड़े नामों में से एक थे, जिसमें बैरी रिचर्ड्स और ग्रीम पोलक जैसे खिलाड़ी शामिल थे। वह कई महत्वपूर्ण सीरीज में आईसीसी मैच रेफरी भी रहे। उनके निधन से वर्ल्ड क्रिकेट को क्षति पहुंची है।

सात टेस्ट मैच खेले, सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

आपको बता दें कि प्रॉक्टर ने 1967 से 1970 के बीच सात टेस्ट मैच खेले और सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। उन्होंने 10 पारियों में 226 रन बनाए और 41 विकेट लिए। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा। प्रॉक्टर ने 401 फर्स्ट क्लास मैचों में 48 शतकों के साथ 21,936 रन बनाए। इसके अलावा 1417 विकेट भी हासिल किए। उन्होंने 271 लिस्ट ए मैचों में 6,624 रन बनाए और 344 विकेट लिए।

उन्होंने 2002 और 2008 के बीच आईसीसी मैच रेफरी के रूप में काम किया। इस दौरान प्रॉक्टर 47 टेस्ट, 162 वनडे और 15 T20I में मैच रेफरी रहे। हालांकि, उनका विवादों से भी नाता रहा। प्रॉक्टर ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स पर कथित तौर पर नस्लवादी टिप्पणी करने के लिए भारत के हरभजन सिंह पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगाया था।

 

 

Advertisement