नीदरलैंड को मिली आईसीसी में 13वें टीम का दर्जा, विश्व कप में लेगी भाग

Advertisement

Netherlands. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट टीम नीदरलैंड ने नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचने के साथ साथ नीदरलैंड ने 2019 में होने वनडे इंटरनेशनल लीग में जगह बना ली है. और नीदरलैंड को आईसीसी में 13वें टीम का दर्जा भी मिल गया है. साल 2019 में शुरू होने वाले लीग में दुनिया के 12 टीम की डायरेक्ट एंट्री है. और नीदरलैंड आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की विजेता बन गई है.

Advertisement
Advertisement

नीदरलैंड के कप्तान पीटर बोरेन की कप्तानी में आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की विजेता बनी. 13 में सेे 9 मैच में जीत दर्ज की है. अब नीदरलैंड का ध्यान वर्ल्ड कप पर है. नीदरलैंड केे कप्तान पीटर बोरेन ने पत्रकारों सेे बातचीत के दौरान कहां कि यह मेरे जिंदगी का सबसे अहम पल है. और मैं इस पल को कैसे बयां करूं मुझे समझ नहीं आ रहा. यह मेरे क्रिकेट करियर का सबसे अच्छा पल है.

कप्तान पीटर बोरेन बताते हैं हमारी टीम इसके लिए सबसे ज्यादा प्रभावशाली रही है. और पिछले 3 सालों से मुझे मेरी टीम पर बहुत ही भरोसा है. इसके लिए मैं अपनी टीम का दिल से धन्यवाद करता हूं. क्योंकि अगर पूरा टीम आपका अच्छा नहीं खेलता है तो आप मंजिल तक नहीं पहुंच पाते हैं लेकिन हमारी टीम ने हमें मंजिल तक पहुंचाया है.

साल 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगे जिसमे 8 टीमें टेस्ट नेशन के होंगे और 2 टीमें क्वालीफायर से जगह बनाकर शामिल होंगी. नीदरलैंड के नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करने का सबसे ज्यादा श्रेय बेन कपूर और वेलसी ब्रेसरी को जाता है दोनों ने धुआंधार पारी खेलते हुए 236 रन की यादगार साझेदारी की. साथ ही जीत के साथ नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में भी  जगह बना है.

Advertisement