7 जून से खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 सत्र का फाइनल, ICC ने की पुष्टि - क्रिकट्रैकर हिंदी

7 जून से खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 सत्र का फाइनल, ICC ने की पुष्टि

WTC का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा।

Indian Test Team (Image Credit- Twitter)
Indian Test Team (Image Credit- Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज यानी 8 फरवरी को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र के फाइनल को लेकर बड़ी घोषणा की है। ICC के मुताबिक इस शानदार टूर्नामेंट के दूसरे सत्र का फाइनल 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड के द ओवल में आयोजित होगा।

बता दें, अभी तक इस वेन्यू में 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी यही खेला जाएगा। पिछले 2 सालों से सभी टीमें काफी अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेल रही है और अब बहुत ही जल्द हमें यह बात पता चल जाएगी कि किन दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

इन 2 सालों में कुल 24 टेस्ट सीरीज में 61 मुकाबले खेले गए हैं। यह सभी मैच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत ही हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया इस शानदार टूर्नामेंट की अंक तालिका में पहले स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर भारत है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सत्र का फाइनल मुकाबला

बता दें, अभी तक इस चीज को लेकर किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है कि किन दो देशों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। आने वाले कुछ हफ्तों में इस चीज का भी फैसला हो जाएगा कि कौन-कौन सी टीम फाइनल में प्रवेश कर गई हैं।

फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से चार मुकाबलों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरु हो रही है। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज जीतना बेहद जरूरी है।

अभी तक ऐसा कहा जा सकता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल होगा लेकिन अभी तक किसी भी चीज को लेकर पूरी तरह से पुष्टि नहीं की जा सकती। इस अंक तालिका में तीसरे स्थान पर श्रीलंका है और चौथे पर दक्षिण अफ्रीका। इन दोनों टीमों की भी फाइनल में प्रवेश करने की संभावनाएं हैं।

close whatsapp