CWC 2023: वाॅर्नर और मैक्सवेल के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 309 रनों से ऐतिहासिक जीत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: वाॅर्नर और मैक्सवेल के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 309 रनों से ऐतिहासिक जीत 

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने खेली तूफानी शतकीय पारी

Australia vs Netherlands (Image Credit- Twitter)
Australia vs Netherlands (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 24वां मैच आज 25 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हरा दिया है।

साथ ही बता दें कि यह वर्ल्ड कप इतिहास में व वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत दिलाने में डेविड वाॅर्नर और ग्लेन मैक्सेवल के बाद एडम जंपा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 24 का हाल

तो वहीं आपको मैच के बारे में जानकारी दें तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का विशाल लक्ष्य नीदरलैंड के सामने रखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले डेविड वाॅर्नर (104) के बाद ग्लेन मैक्सवेल (106 रन, 44 गेंद) ने तूफानी शतकीय पारी खेली।

दूसरी ओर, नीदरलैंड की गेंदबाजी की बारे में बात की जाए तो बड़ी ही साधारण गेंदबाजी गेंदबाजों से देखने को मिली, लेकिन फिर भी लोगन वान वीक 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा बास डे लीड को 2 और आर्यन दत्त को 1 विकेट मिला।

इसके बाद जब नीदरलैंड ऑस्ट्रेलिया से मिले 400 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 21 ओवर में मात्र 90 रनों पर ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह ही 25 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका।

तो वहीं पहले बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कंगारू टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। एडम जंपा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, तो 2 विकेट मिचेल मार्श भी लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड व पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- ENG vs SL Dream 11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग 11 व पिच रिपोर्ट, वर्ल्ड कप मैच 25 के लिए

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें- डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट- विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी-