BAN vs SL: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

Advertisement

Bangladesh vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 38वां मैच आज 6 नवंबर, सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया है।

Advertisement
Advertisement

पहली पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिए जाने के बाद, इस पूरे मैच के दौरान विवाद की स्थिति बनी रही। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कहा-सुनी भी बार-बार देखने को मिली। तो वहीं अंत में मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया।

हालांकि, मैच के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के कोचों के बीच कुछ बातचीत हुई, जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। साथ ही बता दें कि यह पहली बार है जब वर्ल्ड कप के किसी मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया है।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 38 का हाल:

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चरिथ असलंका (108) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर 279 रन बनाए।

असलंका के अलावा पथुम निसंका ने 41 और धनंजय डिसिल्वा ने 34 रनों को योगदान दिया। दूसरी ओर, मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो तंजिम हसन साकिब को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो शौरीफुल इस्लाम व शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज को 1 विकेट मिला।

तो वहीं जब बांग्लादेश श्रीलंका से मिले 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 41.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि, मैच में श्रीलंका ने शानदार शुरूआत की थी, दिलशान मधुशंका ने बांग्लादेशी ओपनर्स तंजिद हसन (9) और लिटन दास (23) को जल्दी पवेलियन भेजा।

लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नजमुल हसन शंतो और शाकिब अल हसन ने तीसरे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी कर, मैच को श्रीलंका की पकड़ से छीन लिया। शाकिब ने 82 तो नजमुल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें- ‘हर बार 400 पार करने वाली टीम का हाल देखो’ साउथ अफ्रीका की 243 रनों की करारी शिकस्त पर Mohammad Shami

Advertisement