SA vs NED: 2022 की पिक्चर हुई Repeat, वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने किया साउथ अफ्रीका को 38 रनों से किया Beat  - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs NED: 2022 की पिक्चर हुई Repeat, वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने किया साउथ अफ्रीका को 38 रनों से किया Beat 

नीदरलैंड के लिए डच गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

South Africa vs Netherlands (Image Credit- Twitter X)
South Africa vs Netherlands (Image Credit- Twitter X)

ICC Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मैच आज 17 अक्टूबर, मंगलवार को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया है।

साउथ बनाम नीदरलैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 15 का हाल:

बता दें कि बारिश की वजह से मैच को 43 ओवर का कर दिया गया, और टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्काॅट एडवर्ड्स (78*) की कप्तानी पारी की बदौलत नीदरलैंड ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए।

साथ ही आपको साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, लुंगी एंगीडी, मार्को यान्सेन व कागिसो रबाडा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा गेराल्ड कोअत्जी को 1-1 विकेट मिला।

तो वहीं जब साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से मिले 246 रनों का पीछा करने उतरी तो उसकी पूरी बल्लेबाजी 42.5 ओवर में 207 रनों पर सिमट गई। अफ्रीका के लिए सिर्फ डेविड मिलर ही 43 रनों की बड़ी पारी खेल पाए, तो वहीं तेंबा बावुमा (16), क्विंटन डिकाॅक (20), रासी वान डर दुसौं (4), एडेन मार्करम (1) और हेनरिक क्लासेन (28) जैसे बड़े नाम आज फेल सााबित हुए।

दूसरी ओर, डच गेंदबाजों ने मैच में पहले ओवर से ही शानदार गेंदबाजी की और अफ्रीकन बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा व लगातार अंतराल पर विकेट लिए। नीदरलैंड के लिए गेंदबाजी में सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लोगन वान बी को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो पाॅल वान मीकेरन, रिलोफ वान डर मर्व व बास डे लीडे को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा 1 विकेट कोलिन एकरमैन भी लेने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें- CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच जीतने में मदद करने के बाद जोश इंगलिस ने चयनकर्ताओं के सरप्राइज कॉल का खुलासा किया

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए