आईसीसी की तरफ से जसप्रीत बुमराह को मिला ये खास तोहफा

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को दिया गया है आराम।

Advertisement

Jasprit Bumrah (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वो अब सीधे इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की सीनियर टीम के साथ जाएंगे और वहां होने वाली सीरीज में हिस्सा लेंगे। इन दिनों परिवार के साथ वक्त बिता रहे जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके हाथ में एक लाल रंग की कैप दिख रही है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल ये कैप आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द डिकेड की है। आईसीसी ने साल 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों के टीम आफ द डिकेड की घोषणा की थी। ICC की टी-20 टीम ऑफ द डिकेड में भारत के चार खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी को जगह मिली थी।

उस टीम का कप्तान आईसीसी ने धोनी को नियुक्त किया था। टीम के ऐलान होने के 18 महीनों के बाद आईसीसी ने बुमराह को रेड कैप भेजी जिस पर आईसीसी टी-20 टीम आफ द डिकेड 2020 लिखा हुआ है। यह खास कैप पाकर जसप्रीत बुमराह काफी खुश नजर आए और उन्होंने कैप के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए आईसीसी का धन्यवाद कहा।

यहां देखिए जसप्रीत बुमराह का वो पोस्ट

जसप्रीत बुमराह के टी-20 इंटरनेशनल करियर की आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से लेकर उन्होंने अब तक भारत के लिए 57 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.51 की इकॉनमी रेट के साथ 67 विकेट हासिल किए हैं।

आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक

आईपीएल 2022 में अगर जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए कुल 14 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 25.53 की गेंदबाजी औसत 7.18 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए सिर्फ 15 विकेट ही ले पाए थे और इस सीजन उनकी टीम का भी प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

Advertisement