U19 वर्ल्ड कप में ICC ने चुना इन दो अनुभवी भारतीय अम्पायरों को अपने पैनल में

Advertisement

Umpire C. K. Nandan. (Photo Source: Twitter)

एक तरफ जहां नए साल में टीम इंडिया अफ्रीका दौरे पर अग्निपरीक्षा से हो कर गुजर रही होगी वही दूसरी ओर 13 जनवरी से जूनियर अंडर-19 टीम इंडिया भी न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप खेलेगी.ऐसे में भरतीय क्रिकेट के लिए एक ख़ुशी की खबर ये हैं की भारत के दो अनुभवी अम्पायरों को ICC ने U19 वर्ल्ड कप के अंपायरिंग पैनल में शामिल किया है.

Advertisement
Advertisement

भारतीय अंपायर अनिल चौधरी और सी के नंदन को 13 जनवरी से शुरू होने वाले ICC वर्ल्ड कप टूर्नामें के अंपायरिंग पैनल में चुना गया है. इस तरह ICC ने सभी अम्पायरों की एक लिस्ट भी जारी की. जिसमे पूरी दुनियाँ के सबसे चुनिंदा अम्पायरों को शामिल किया गया है.

जिनके नाम रॉबर्ट बेली, ग्रेगरी ब्रेथवेट, अनिल चौधरी, निगेल ड्यूगुइड, शॉन जॉर्ज, शॉन हैग, मार्क हाथोर्न, रैनमोर मार्टिनेज, सी. के. नंदन, अहसान रजा, शोजाब रजा, टिमोथी रॉबर्ट रोबिंसन, लैंगटन रसेरे और पॉल विल्सन ये सभी अंपायर की भूमिका निभाएंगे.इसके अलावा ICC डिवेलपमेंटल पैनल के डेविड ओधियांबो, बुद्धि प्रधान और इयान रामागे भी टूर्नामेंट में अम्पायरिंग करतें नजर आयेंगे.

वही पूरें मैच में खिलाडियों के व्यवहार व नियम कानून पर नजर रखने वाले मैच रैफरी की बात की जाए तो एमिरेट्स एलीट पैनल के जैफ क्रो, अंतरराष्ट्रीय पैनल के देवदास गोविंदजी और डेविड ज्यूक्स मैच रैफरी होंगे। रॉबर्ट बेली टीवी अंपायर होंगे, जबकि टिमोथी रोबिंसन चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे।

आपको बता दे की पिछला अंडर-19 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज ने अपने नाम किया था.जिससे वो इस बार अपनी बादशाहत बरकरार करने के लिए उतरेंगे. इस पूरे टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है जिनको 4-4 अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है.प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर लीग में जगह बनाएंगी, जबकि बाकी 8 टीमें प्लेट चैंपियनशिप में खेलेंगी। शुरुआती राउंड के मैचों के बाद क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा प्ले ऑफ होंगे। अधिकारियों की सूची इस प्रकार है-

अंपायर: रॉबर्ट बेली, ग्रेगरी ब्रेथवेट, अनिल चौधरी, निगेल ड्यूगुइड, शॉन जॉर्ज, शॉन हैग, मार्क हाथोर्न, बुद्धि प्रधान, रैनमोर मार्टिनेज, सी. के. नंदन, इयान रामागे, अहसान रजा, डेविड ओधियांबो, शोजाब रजा, टिमोथी रोबिंसन, लैंगटन रसेरे और पाल विल्सन अंपायर की भूमिका निभाएंगे।

मैच रैफरी: जैफ क्रो, देवदास गोविंदजी और डेविड ज्यूक्स।

भारत इससे पहले यह वर्ल्ड कप तीन बार जीत चूका है. इस बार टीम का कप्तान शानदार युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाह को बनाया गया है, जिन्होंने सचिन के नक़्शे कदम पर चलते हुए अपने रणजी ट्राफी व दिलीप ट्राफी के पदार्पण मैच में शतक जमाया था.ऐसे में हम उम्मीद करते हैं की जूनियर खिलाडी एक बार फिर से चैंपियन बन कर वापस लौटें.

Advertisement