अफगानिस्तान के हालात पर ICC लगातार बोर्ड के संपर्क में रहने के साथ वहां के हालात पर बनाए हुए नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान के हालात पर ICC लगातार बोर्ड के संपर्क में रहने के साथ वहां के हालात पर बनाए हुए नजर

अफगानिस्तान के ताजा हालात को देखते हुए आने वाली सभी सीरीज पर संदेह बना हुआ है।

Afghanistan. (Photo Source: Getty Images)
Afghanistan. (Photo Source: Getty Images)

तालिबानी कब्जे के बाद अफगानिस्तान की स्थिति पिछले कुछ दिनों से बेहद खराब है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के तमाम नेता देश छोड़ कर भाग चुके हैं। इन सब हालातों पर आईसीसी ने भी अपनी नजर बनाई हुई है और वो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से लगातार संपर्क कर रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी लगातार अफगानिस्तान और उसकी राजधानी काबुल के हालात पर अपनी नजर बनाए हुए है और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में बनी हुई है, लेकिन ताजा हालात को देखते हुए आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के हिस्सा लेने पर सवाल बना हुआ है।

अफगानिस्तान त्रिकोणीय सीरीज के आयोजन पर कर रहा है विचार: हिकमत हसन

अफगानिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने हाल ही में कहा है कि देश में चाहे जो भी हालात हों लेकिन अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड इवेंट में हिस्सा जरूर लेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि टीम कुछ ही दिनों में काबुल में आकर अपना अभ्यास शुरू करेगी। अफगानिस्तान को आने वाले दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है लेकिन ताजा हालत को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज पर भी संदेह बना हुआ है।

फिलहाल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन करने के बारे में सोच रही है। यह त्रिकोणीय सीरीज टी-20 फॉर्मेट में खेली जाएगी जिससे टीमों को आने वाले वर्ल्ड कप में फायदा मिलेगा। हालांकि, जहां तक तालिबान के कब्जे का सवाल है तो उन्होंने पहले ही यह साफ कर दिया है कि इस कब्जे से क्रिकेट या खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होगी।

कुछ अफगानी क्रिकेटर इंग्लैंड में मौजूद 

अफगानिस्तान क्रिकेट के दो अहम खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी इस समय इंग्लैंड में हैं। दोनों खिलाड़ी फिलहाल द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं और दोनों वहीं से अपने अपने परिवार की देखभाल कर रहे हैं।

close whatsapp