जिम्बाब्वे के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालिफाई करने के साथ ग्रुप कार्यक्रम की पूरी तस्वीर हुई साफ

रनर-अप टीम नीदरलैंड्स ग्रुप-ए में श्रीलंका, नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात के साथ खेलेगी।

Advertisement

Zimbabwe the Champions of 2022 ICC Men’s T20 Worldcup Qualifier B. (Photo Source: Twitter/ICC)

ऑस्ट्रेलिया में इस साल के अंत में खेले जाने वाले ICC टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे की टीम ने आखिरकार क्वालिफाई कर लिया है। जिसमें जिम्बाब्वे की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफायर-बी ग्रुप के लिए अपना स्थान पक्का किया है, जिसमें उन्होंने नीदरलैंड्स की टीम को मात देते हुए यह जगह पक्की की है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया में पहले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के साथ खेलना है।

Advertisement
Advertisement

16 अक्टूबर से लेकर 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जीलोंग और होबार्ट में पहले राउंड के मुकाबले खेले जायेंगे। जिम्बाब्वे की टीम अब टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अपना पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को होबार्ट के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। इसके अलावा उसी दिन पहले वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच में मुकाबला खेला जाएगा।

वहीं जिम्बाब्वे की टीम से मात खाने वाली नीदरलैंड्स की टीम भी ग्रुप-ए में अपनी  जगह बनाने में कामयाब रही जिसमें वह श्रीलंका, नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात जीलोंग में अपने मुकाबले खेलेगी। जिसमें इस ग्रुप का पहला मुकाबला साल 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने वाली श्रीलंका की टीम का सामना नामीबिया से होगा।

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने व्यक्त की खुशी

टी-20 वर्ल्ड के लिए क्वालिफाई करने के साथ जिम्बाब्वे टीम की खुशी सोशल मीडिया पर एक जारी वीडियो में साफतौर पर देखी जा सकती है। जिसके बाद टीम के कप्तान क्रेग इरविन ने भी अपनी खुशी को व्यक्त किया। यह काफी अविश्वनीय पल हम सभी के लिए है जिसमें सभी का हमको काफी समर्थन हासिल हुआ है।

जिसमें पिछले एक हफ्ते में हम सभी ने पूरी क्षमता के साथ मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। जिसके बाद अब हमारे पास टी-20 वर्ल्ड तक खुद को तैयार करने के लिए काफी समय है और अब हम उसी सोच के साथ आगे बढ़ेंगे ताकि बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।

Advertisement