ICC ने इस नियम में किया बदलाव, अब फील्डिंग टीम के स्टंपिंग अपील पर काॅट बिहाइंड की जांच नहीं की जाएगी

फील्डिंग टीम ने ने काफी समय तक इस नियम का फायदा उठाया है। 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
ICC (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नए साल के मौके पर, फील्डिंग टीम द्वारा स्टंपिंग अपील के नियम में बड़ा बदलाव किया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आईसीसी की सुझाव समिति क्रिकेट से जुड़े कई नियमों में बदलाव की मांग, एपेक्स क्रिकेट बोर्ड से कर रही थी।

तो वहीं अब इन नई सिफारिशों को मान लिया गया है, जिसके बाद फील्डिंग टीम द्वारा स्टंपिंग की अपील से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। इस नियम के बाद माना जा रहा है कि फील्डिंग टीमों पर नकेल कसने की कोशिश की गई है। क्योंकि बीते समय में इस नियम का फील्डिंग टीम ने काफी गलत इस्तेमाल किया है।

ICC ने बदला ये नियम

बता दें कि आईसीसी ने अब स्टंपिंग की अपील से जुड़े एक नियम में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार अगर कोई फील्डिंग टीम स्टंपिंग अपील करती है तो अब तीसरा अंपायर सिर्फ स्टंप आउट की ही जांच करेगा। इससे पहले वाले नियम में व्यवस्था थी कि अगर फील्डिंग स्टंपिंग अपील करती है तो तीसरे अंपायर द्वारा स्टंपिंग के अलावा काॅट बिहाइंड (विकेट के पीछे कैच आउट) की जांच की जाती थी।

नए नियम के बाद अब तीसरा अंपायर सिर्फ और सिर्फ स्टंपिंग की ही जांच करेगा। अगर फील्डिंग टीम को लगता है कि विकेट के पीछे कोई खिलाड़ी आउट हुआ है तो उसे रिव्यू का इस्तेमाल करना होगा। दूसरी ओर, इस नए नियम के बाद उन टीमों पर नकेल कसी जा सकेगी, जो रिव्यू खत्म होने के बाद लगातार स्टंपिंग आउट कर, काॅट बिहाइंड का भी फायदा उठाती थी।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई पीएम की अपील भी गई बेकार, नहीं मिली David Warner की बैगी ग्रीन कैप

Advertisement