टेस्ट क्रिकेट में टॉस नही होगा खत्म, इस वजह से लिया आईसीसी ने ये बड़ा फैसला

Advertisement

South African skipper Faf du Plessis tosses the coin. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट के खेल में टॉस का सिलसिला शुरुआती दौर से ही चल रहा है मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें सिक्का उछालकर टॉस करती है तब जाकर टॉस जितने वाली टीम फैसला लेती है कि उन्हें बल्लेबाजी करना है या गेंदबाजी करना. वही पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट मैच टॉस को हटाने की बात चल रही थी लेकिन आईसीसी की क्रिकेट समिति ने मंगलवार को टॉस हटाने के खिलाफ अपना फैसला सुना दिया है.

Advertisement
Advertisement

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले की अगुवाई वाली समिति ने टॉस को पारंपरिक और क्रिकेट का अभिन्न हिस्सा बताया है वही समिति ने खिलाड़ियों के व्यवहार की सिफारिश और विश्व क्रिकेट संचालन संस्था से कड़े कदम उठाने और खिलाड़ियों के बीच सम्मान की संस्कृति को बरकरार रखने की बात भी कही है. साथ ही गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में कड़ी सजा की भी बात की.

समिति की बैठक में मुख्य बिंदु पर चर्चा जो हुआ वह टॉस था. क्योंकि चर्चा हो रही थी कि घरेलू टीम को टॉस का अधिकार नहीं दिया जाए और जो टीम दौरा कर रही है उसे ही टॉस का अधिकार दिया जाए. लेकिन इस बैठक पर इस पर सहमति नहीं बनी और कहां गया टेस्ट क्रिकेट के लिए टॉस एक अभिन्न हिस्सा है. जो खेल के शुरुआत में एक अहम भूमिका अदा करता है. इसलिए टेस्ट क्रिकेट मैच टॉस जारी रहेगा.

आईसीसी क्रिकेट समिति की बैठक में महिला जयवर्धने, न्यूज़ीलैंड के अंतराष्ट्रीय कोच माइक हसन, पूर्व अंतराष्ट्रीय कप्तान माइक गेटिंग और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज और मैच रेफरी डेविड बून भी शामिल थे. और सभी ने टेस्ट क्रिकेट में टॉस जारी रखने के फैसले पर सहमति जताई. और ये भी कहा कि मेजबानी करने वाला देश टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर पिच तैयार करें.

Advertisement