IND vs AUS: ICC ने इंदौर स्टेडियम की पिच को दी 'खराब' रेटिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: ICC ने इंदौर स्टेडियम की पिच को दी ‘खराब’ रेटिंग

ICC ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को खराब करार दिया है।

Holkar Cricket Stadium (Pic Source-Twitter)
Holkar Cricket Stadium (Pic Source-Twitter)

ICC ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को खराब करार दिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ढाई दिन में ऑस्ट्रेलिया की 9 विकेट से जीत के साथ समाप्त हो गया। इंदौर टेस्ट की पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 109 रन बनाकर ढेर हो गई। मैच के छठे ओवर में ही गेंद स्पिन होने लगी। ऐसे में पिच को लेकर बहस शुरू हो गई थी।

ICC मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट ICC को दे दी है। यह रिपोर्ट मैच अधिकारी और दोनों टीमों के कप्तानों के साथ बातचीत के बाद दी गई। इस वेन्यू को 3 डिमेरिट अंक मिले हैं।

यह रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दे दी है और अब BCCI के पास ICC के इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिनों का समय है।

क्रिस ब्रॉड ने रिपोर्ट में लिखी यह बात

क्रिस ब्रॉड ने कहा कि, ‘पिच जो बहुत ही सूखी हुई थी वो स्पिनर्स को शुरुआत से ही मदद दे रही थी। मुकाबले की पांचवी गेंद पिच पर गिरते ही काफी टर्न होने लगी। बल्लेबाजों को इस पिच में कोई भी मदद नहीं मिली।’

ICC के पिच एवं आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोगाम के नियमों के तहत अगर होल्कर स्टेडियम को पांच साल में पांच या उससे ज्यादा डिमेरिट अंक मिलते हैं तो वहां 12 महीने तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं हो सकता है। दोनों टीमों के स्पिनर्स को पहले ही दिन पिच से काफी मदद मिली जिसमें 14 विकेट गिरे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में होना था। लेकिन, गीली आउटफील्ड की वजह से मैच को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ट्रांसफर कर दिया गया।

close whatsapp