ICC की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने मारी लंबी छलांग और पहुंचे इस स्थान पर

आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को भी 19 स्थान का हुआ फायदा

Advertisement

Mohammed Siraj. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस सीरीज के शुरू होने से पहले टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर थे लेकिन अब दूसरे मैच के बाद रूट टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। रूट फिलहल 893 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के मोहम्मद सिराज काफी तेजी आगे बढ़े हैं।

Advertisement
Advertisement

सीरीज की चार पारियों में रूट जड़ चुके हैं दो शतक

इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और बतौर बल्लेबाज जो रूट दोनों मैचों में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। रूट ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 109 रन बनाए थे जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 180 रनों की पारी खेली थी और इसी वजह से वो टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं।

जो रूट के अलावा दूसरे टेस्ट मैच के हीरो रहे केएल राहुल को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी ने लाजवाब 129 रन बनाने वाले राहुल रैंकिंग में 19 पायदान चढ़कर 37वें स्थान पर पहुंच चुके हैं।

दूसरे टेस्ट मैच के बाद गेंदबाजों को भी मिला रैंकिंग में फायदा

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद बल्लेबाजों के अलावा दोनों टीमों के गेंदबाजों को भी टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा मिला है। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो फिलहाल छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के मार्क वुड और भारत के मोहम्मद सिराज ने भी इस मैच के बाद टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वुड टेस्ट रैंकिंग में 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं तो वहीं सिराज 38वें पायदान पर हैं। दूसरे टेस्ट मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

यहां देखिए आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग:

टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग:

रैंकिंग खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 901
2 जो रूट इंग्लैंड 893
3 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 891
4 मार्नश लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 878
5 विराट कोहली भारत 776
6 रोहित शर्मा भारत 773
7 ऋषभ पंत भारत 736
8 बाबर आजम पाकिस्तान 725
9 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 724
10 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 717

टॉप-10 टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग:

रैंकिंग खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 908
2 रविचंद्रन अश्विन भारत 848
3 टिम साउदी न्यूजीलैंड 824
4 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 816
5 नील वैगनर न्यूजीलैंड 810
6 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 800
7 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 798
8 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 764
9 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 756
10 जसप्रीत बुमराह भारत 754

टॉप-5 टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग:

रैंकिंग खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 414
2 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 362
3 रविंद्र जडेजा भारत 359
4 रविचंद्रन अश्विन भारत 345
5 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 334

Advertisement