ICC ने BCCI के कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर किए गए अनुरोध पर दिया यह जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने BCCI के कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर किए गए अनुरोध पर दिया यह जवाब

BCCI और PCB इस समय कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर आमने-सामने आ गए हैं।

ICC

इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल कुछ दिन पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने BCCI पर आरोप लगाते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि वह उन्हें कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा ना लेने का दबाव बना रही है और यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें भारत में होने वाली सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों में शामिल होने से रोक दिया जाएगा।

BCCI ने इस टी-20 लीग को लेकर अपनी तरह से पहले ही पूरी स्थिति को साफ करते हुए सभी आईसीसी बोर्ड के सदस्यों से साफ कह दिया कि वह अपने खिलाड़ियों को इसमें हिस्सा ना लेने दे। वहीं BCCI ने पूर्व खिलाड़ियों को भी यह चेतावनी दी है कि वह यदि इस लीग में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें भारत में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में बैन कर दिया जाएगा।

भारतीय बोर्ड ने जो बयान जारी किया उसमें उन्होंने लिखा कि हम सभी क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध करते हैं कि वह अपने खिलाड़ियों को कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा ना लेने दे। हम सभी खिलाड़ियों को यह भी बताना चाहते हैं कि यदि वह ऐसा करते हैं तो हम उन्हें भारत में किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधियों में शामिल होने से रोक देंगे। हमन अपने देश की सोच के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है हमें पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यह लीग पीओके में हो रही है।

राष्ट्रीय बोर्ड को प्रतिबंध लगाने का अधिकार है

कश्मीर प्रीमियर लीग का पहला सीजन 6 अगस्त से खेला जाना है और इसमें पाकिस्तान के शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी सहित कई और भी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। BCCI ने इससे पहले टूर्नामेंट को लेकर अपना विरोध जताया था क्योंकि इस लीग के सभी मैच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद में खेले जाने थे। कश्मीर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट पीसीबी के अंतर्गत आता है और उन्हें ही सिर्फ इसपर प्रतिबंध लगाने का अधिकार है।

इसी पर ICC ने BCCI की शिकायत पर जवाब देते हुए कहा है कि यह टूर्नामेंट ICC के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है क्योंकि यह कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है। यह जवाब आईसीसी के एक प्रवक्ता ने जियो टीवी से बात करते हुए दिया।

close whatsapp