ICC ने की प्लेयर ऑफ़ द मंथ नवंबर महीने के नॉमिनी की घोषणा, भारत का यह स्टार खिलाड़ी भी हुआ लिस्ट में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने की प्लेयर ऑफ़ द मंथ नवंबर महीने के नॉमिनी की घोषणा, भारत का यह स्टार खिलाड़ी भी हुआ लिस्ट में शामिल

आईसीसी ने नवंबर प्लेयर ऑफ द मंथ महिला खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की है।

Jasprit Bumrah (Source X)
Jasprit Bumrah (Source X)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ नवंबर के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड मे तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया है।

बता दें कि, इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी के साथ आईसीसी ने नवंबर प्लेयर ऑफ द मंथ महिला खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की है।

आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ नवंबर महीने के लिए

जसप्रीत बुमराह (टीम इंडिया)

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में आईसीसी पुरुष गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान अपने नाम किया है। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी शानदार गेंदबाजी की थी और कुल 8 विकेट झटके थे।

मार्को जानसेन (दक्षिण अफ्रीका)

Marco Jansen and Gerald Coetzee (Image Credit- Twitter X)
Marco Jansen and Gerald Coetzee (Image Credit- Twitter X)

मार्को जानसेन का प्रदर्शन नवंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा रहा था। इंडिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में मार्को जानसेन ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी तमाम फैंस का दिल जीत लिया था।

हारिस राउफ (पाकिस्तान)

Haris Rauf (Pic Source-X)
Haris Rauf (Pic Source-X)

हारिस राउफ ने नवंबर में पाकिस्तान की ओर से छह वनडे और तीन टी20 मैच खेले थे। उन्होंने टी20 में 15.40 के बेहतरीन औसत से 5 विकेट झटके जबकि वनडे में उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए। यही नहीं हारिस राउफ ने टी20 सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।

आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ नवंबर

शरमीन अख्तर (बांग्लादेश)

Sharmin Akhter (Pic Source-X)
Sharmin Akhter (Pic Source-X)

बांग्लादेश टीम की बल्लेबाज शरमीन अख्तर को पहली बार आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ नॉमिनी में शामिल किया गया है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
शरमीन अख्तर ने इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में 96 रन बनाए जबकि दूसरे में उन्होंने 43 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

नादिन डी क्लार्क (दक्षिण अफ्रीका)

Nadine De Klerk (Pic Source-X)
Nadine De Klerk (Pic Source-X)

भले ही अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम की ओर से नादिन डी क्लार्क ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस सीरीज में 80 रन बनाए और चार विकेट भी झटके।

डैनी व्याट (इंग्लैंड)

Danni Wyatt (Photo Source: Twitter)
Danni Wyatt (Photo Source: Twitter)

डैनी व्याट ने इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। डैनी व्याट को पहली बार आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ नॉमिनी में शामिल किया गया है। डैनी व्याट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस लंदन में खेले गए शानदार मैच में 78 रन बनाए थे और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। यही नहीं इस पूरी सीरीज में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

close whatsapp
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज- 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट-