वर्ल्ड कप जीतने के साथ इंडिया अंडर-19 टीम का वीडियो हुआ वायरल
ICC ने खुद साझा किया इंडिया अंडर-19 टीम का एक वीडियो।
अद्यतन - फरवरी 6, 2022 9:00 पूर्वाह्न

वेस्टइंडीज की धरती पर इंडिया अंडर-19 टीम की इस समय जय-जयकार हो रही है, जहां यश धुल की कप्तानी में इस युवा टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ हुई इस खिताबी जंग में टीम इंडिया हर एक कदम आगे रही और 5वीं बार भारत को ये खिताब जीताया, वहीं इस जीत के साथ ही यंग टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और ये वीडियो काफी ज्यादा खास है।
इंडिया अंडर-19 टीम का वायरल वीडियो नहीं देखा क्या आपने?
इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है, साथ ही हर खिलाड़ी की कोई ना कोई खास कहानी जरूर है। दिल्ली के यश धुल के हाथ में टीम की कमान थी और वो काफी बार अपनी टीम की जमकर तारीफ भी कर चुके थे, जिसका नजारा मैदान पर शानदार खेल के तौर पर भी देखने को मिला। वहीं जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और उसका वीडियो अब सामने आ चुका है।
*ICC ने खुद साझा किया इंडिया अंडर-19 टीम का एक वीडियो।
*इस वीडियो में कप्तान यश धुल समेत नजर आ रहे हैं बाकी के सभी खिलाड़ी।
*हाथ में वर्ल्ड कप को लेकर सभी खिलाड़ी काफी अलग अंदाज में मना रहे हैं जश्न।
*अंग्रेजी गाने पर अलग तरह का डांस कर रहे हैं टीम इंडिया के सभी युवा खिलाड़ी।
ICC ने साझा किया है जश्न का ये वीडियो
4 विकेट से जीता भारत
कल हुए इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी, जिसके बाद टीम ने स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 189 रन ही लगाए। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया ने 190 रनों के टारगेट का पीछा 6 विकेट गवाकर किया और खिताब अपने नाम कर लिया, इस दौरान रवि कुमार ने 4 विकेट लिए और राज बावा के खाते में 5 विकेट आए।