आईसीसी ने स्टीव स्मिथ को किया बैन तो बेनक्रॉफ्ट पर लगा फाइन

Advertisement

Steve Smith & Cameron Bancroft. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम कप्तान स्टीव स्मिथ को अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में खुद को दोषी बताया तो उसके बाद उनकी हर जगह आलोचना हो रही थी और अब आईसीसी ने भी उनके उपर इस घटना पर एक्शन लेते हुए एक मैच का बैन और 100% मैच फीस का जुर्माना लगाया है.

Advertisement
Advertisement

इस नियम के तहत मिली सज़ा

आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने स्मिथ के उपर आईसीसी के खिलाड़ी और स्पोर्ट्स स्टाफ के लिए बने नियम के तहत सज़ा का ऐलान करते हुए नियम संख्या 2.2.1 के तहत सजा दी है. जिसमे खेल कि गरिमा को चोट पहुँचाने मामला होता है. स्मिथ ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है जिसके साथ उन्हें 2 सस्पेंसन पॉइंट्स भी मिले जिस कारण अगले मैच में उन्हें बैन होना है जिसके साथ अब स्मिथ अगले मैच में बैन के साथ चार डीमेरिट पॉइंट्स और मिल जायेंगे.

काफी गंभीर मामला

डेविड रिचर्डसन ने इस सजा का ऐलान करते हुए कहा कि “ये निर्णय ऑस्ट्रेलियन टीम के लीडर ने लिया था जिससे उन्होंने इस खेल कि गरिमा को चोट पहुँचाने कि कोशिश करी और ये काफी गंभीर मामला है और इसी कारण हमने इस ममाले कि गंभीरता को समझते हुए स्मिथ को अगले टेस्ट मैच से बैन करने का निर्णय लिया है.”

मैच रेफरी कही ये बात

इस टेस्ट सीरिज में मैच रेफरी कि भूमिका निभाने वाले एंडी पायक्रोफ्ट ने कहा कि “आप फिल्ड में किसी ऐसी चीज़ को ले जा रहे है जिससे आपको मैच में लाभ मिल सकता है और आप खेल कि दिशा को भी उससे बदल सकते है तो ये नियम ही नही खेल कि गरिमा को चोट पहुँचाने का काम है.”

“मैं ये कहना चाहता हूँ हूँ कि कैमरून ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है और एक युवा खिलाड़ी होने के नातें जिसका करियर अभी शुरू हुआ है मुझे आशा है कि वह इस गलती से सबक लेकर अपने आने वाले करियर में आगे इस तरह कि घटना को अंजाम नहीं देंगे.

Advertisement