लंका ने तोड़ा गत विजेता टीम का सपना, इंग्लैंड ने की सेमीफाइनल की बर्थ पक्की

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड दूसरी टीम हैं जिन्होंने टॉप 4 में अपनी जगह बनाई।

Advertisement

england team (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी 5 नवंबर को इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। न्यूजीलैंड के बाद वो दूसरी टीम हैं जिन्होंने टॉप 4 में अपनी जगह बनाई। इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना पूरी तरह से टूट गया।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड को अगर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना था तो उन्हें श्रीलंका को हराना बेहद जरूरी था और उन्होंने ऐसा कर दिखाया। बता दें, यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 141 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से ओपनर पाथुम निस्सांका ने 45 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा भानुका राजपक्षे ने 22 रन का योगदान दिया। कुसल मेंडिस ने भी 14 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके। वुड के अलावा बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

बता दें, जवाब में इंग्लैंड ने 142 रन के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 19.4 ओवर में बना लिया। टीम की ओर से एलेक्स हेल्स ने 30 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 36 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 42* रन की मैच जिताऊ पारी खेली। कप्तान जोस बटलर ने भी 28 रन का योगदान दिया।

श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा, लाहिरू कुमारा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। आदिल राशिद को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

Advertisement