ICC Test Ranking: Jasprit Bumrah

ICC Test Ranking: बुमराह फिर से बने नंबर एक बॉलर, विराट की भी हुई बल्ले-बल्ले

पर्थ टेस्ट मैच में बुमराह और विराट ने किया था शानदार प्रदर्शन।

Jasprit Bumrah & Virat Kohli (Photo Source: X)
Jasprit Bumrah & Virat Kohli (Photo Source: X)

पर्थ में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के बाद ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फायदा मिला है और पर्थ टेस्ट मैच में कुल आठ विकेट चटकाने के बाद वह एक बार फिर से नंबर-1 टेस्ट बॉलर बन गए हैं। वहीं उस मैच में शतक लगाने वाले विराट और जायसवाल को भी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है।

ICC Test Ranking: शतक लगाने के बाद विराट कोहली को मिला फायदा

टीम इंडिया के युवा सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल जिन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रनों की यादगार पारी खेली थी, वो अब आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यशस्वी को दो पायदान का फायदा मिला है और अब वह महज जो रूट से पीछे हैं। विराट कोहली ने भी पर्थ की दूसरी पारी में शतक लगाया था और इसका उन्हें रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है। विराट कोहली 9 पायदान की छलांग लगाकर 13वें नंबर पर आ गए हैं।

वहीं ऋषभ पंत अभी भी टॉप 10 में हैं और छठे नंबर पर बने हुए हैं। पहला टेस्ट नहीं खेल पाने वाले शुभमन गिल को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है। गिल 17वें नंबर पर फिसल गए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, उनको रैंकिंग में कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा है। रोहित अभी ही 26वें पायदान हैं।

ICC Test Ranking: आर अश्विन पहुंचे चौथे नंबर पर

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो बुमराह एक बार फिर नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में बुमराह ने तीन विकेट चटकाए थे, उस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा दूसरे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे पायदान पर हैं।

भारत के आर अश्विन जो पर्थ टेस्ट में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं रहे, उनको रैंकिंग में एक स्थान का फायदा मिला है और वह चौथे नंबर पर आ गए हैं। रवींद्र जडेजा एक पायदान खिसक कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पर्थ टेस्ट में कुल पांच विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज को भी रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा मिला है और वह 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

close whatsapp