ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025: लो स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड ने USA को 18 रनों से हराया
दोनों टीमों के बीच यह मैच UKM-YSD Cricket Oval Bangi मलेशिया में खेला गया।
अद्यतन - Jan 25, 2025 4:53 pm

ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025: मलेशिया में जारी आईसीसी अंडर- 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब सुपर सिक्स टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं। तो वहीं आज 25 जनवरी, शनिवार को सुपर सिक्स ग्रुप 2 का पहला मैच न्यूजीलैंड और यूएसए के बीच खेला गया।
बता दें, इस लो स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड ने यूएसए के खिलाफ 18 रनों से जीत हासिल की है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच जारी टूर्नामेंट का यह मैच UKM-YSD Cricket Oval, Bangi मलेशिया में खेला गया। इस मैच में यूएसए की रितु प्रिया सिंह को शानदार गेंदबाजी करने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।
यूएसए बनाम न्यूजीलैंड अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप मैच का हाल
दूसरी ओर, दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो यूएसए ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की अंडर- 19 महिला टीम 19.5 ओवरों में 97 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। टीम के लिए हनाह फ्रांसिस ने 25 रनों की बेस्ट पारी खेली।
तो वहीं यूएसए अंडर- 19 टीम की गेंदबाजी के बारे में आपको बताएं तो रितु सिंह ने बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवर में 15 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा माही माधवन, अदिति चुदास्मा, लेखा शेट्टी, सान्वी इमादी और चेतना प्रसाद को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद यूएसए जब न्यूजीलैंड से मिले 98 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 17.1 ओवरों में 79 रनों पर आउट हो गई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज दिशा धींगरा 30 रन बनाकर बेस्ट स्कोरर रहीं। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
तो वहीं न्यूजीलैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। टीम के लिए रिशिका जायसवाल और केट इर्विन को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा लुइसा कोटकैंप, सोफी कोर्ट, अनिका तुहारे और हनाह फ्रांसिस को 1-1 सफलता मिली।