ICC ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए आधिकारिक प्रोमो जारी किया, देखें वीडियो 

7 जून से खेला जाएगा WTC फाइनल 

Advertisement

WTC (Image Credit- Twitter)

बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसका प्रोमो रिलीज कर दिया है। गौरतलब है कि इस बार WTC फाइनल मुकाबला, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस महत्वपूर्ण मैच से पहले आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर आज 2 जून, शुक्रवार को करीब 1 मिनट लंबे वीडियो क्लिप को फैंस के साथ साझा किया है। तो वहीं इस वीडियो के कैप्शन में आईसीसी ने लिखा- क्या आप तैयार हैं इस अल्टीमेट टेस्ट के लिए

देंखे वीडियो

बता दें कि इस वीडियो में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पूर्व में हुई सीरीज की वीडियो का इस्तेमाल बड़े ही रचनात्मक ढंग से किया गया है। इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के अलावा विराट कोहली और स्टीव स्मिथ भी नजर आ रहे हैं।

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमें बहा रही हैं पसीना

बता दें कि इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से शुरू होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी यूके पहुंच चुके हैं और इस मैच के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के चलते टीम इंडिया के खिलाड़ी टुकड़ियों में यूके पहुंचे हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी काफी पहले ही यूके पहुंच चुके थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें-

WTC Final के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: 

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी,  मिचेल स्टार्क।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।

Advertisement