IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, कोहली ने खेली ‘विराट’ पारी

भारत के लिए कोहली ने खेली शतकीय पारी

Advertisement

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

ICC World Cup 2023, IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 17वां मैच आज 19 अक्टूबर को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को बड़े ही आसानी से 7 विकेट से हरा दिया है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं मैच में विराट कोहली (103*) ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। साथ ही बता दें कि यह वर्ल्ड कप में चेज करते हुए कोहली का पहला शतक था, और वनडे करियर का कुल 48वां शतक, जिसे भारत की जीत ने और यादगार बना दिया।

भारत बनाम बांग्लादेश, वर्ल्ड कप मैच- 19 का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच के बारे में विस्तार से जानकारी दें तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 66 तो तंजिद हसन ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, तो महमूदुल्लाह ने 46 रनों का योगदान दिया।

दूसरी ओर, भारत की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव भी 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

इसके बाद जब भारत बांग्लादेश से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे बड़े ही आसानी से 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने 103* रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो केएल राहुल 34* रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके अलावा शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रनों को योगदान दिया। दूसरी ओर, बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात की जाए तो मेहदी हसन मिराज को सर्वाधिक 2 सफलता मिली, तो 1 विकेट हसन महमूद ने निकाला।

ये भी पढ़ें- अक्टूबर 19- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Advertisement