विश्व कप के ये हैं खतरनाक बॉलर, बल्लेबाजों पर अपनी ट्रिकी बॉलिंग से ढायेंगे कहर

Advertisement

(Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

विश्व कप की प्रतियोगिता जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के प्रदर्शन के बारे में चर्चाएं होने लगीं हैं। टीमों की चर्चा के दौरान टीम में शामिल अच्छे खिलाड़ियों के बारे में भी बातचीत की जा रही है। इन खिलाड़ियों के नाम पर विशेष चर्चा हो रही है जो आगामी विश्व में अपने हुनर से दुनिया भर की टीमों पर अपने प्रदर्शन से कब्जा कर अपने देश की टीम को विश्व कप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। इनमें कुछ ऐसे तेज गेंदबाज सामने आये हैं जो अपनी घूमती गेंदों से अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों की खबर लेने की क्षमता रखते हैं।

Advertisement
Advertisement

दो भारतीय गेंदबाजों का रह सकता है जलवा विश्व कप में

भारत की ओर से खेल रहे दो ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी कला से विश्व कप में अच्छी से अच्छी टीम पर नकेल कसने की क्षमता रखते हैं। ये दोनों ही गेंदबाज आजकल अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से एक जसप्रीत बुमराह हैं जो अपने अबूझ एक्शन के चलते अच्छे सो अच्छे बल्ल्ेबाज का दिमाग चकरा देते हैं। दूसरे चाइनामैच कुलदीप यादव के बारे में कहना ही क्या है, वह तो विकेटों की झड़ी लगाए हुए हैं।

पाकिस्तान का नाम बुलंद कर सकते हैं हसन अली

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली जो 2017 में खेली गई आईसीसी की चैम्पियंस ट्रॉफी के मैन आफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं। उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में जीत दिलाई थी। उन्होंने 4.29 की इकोनॉमी से 14.69 की औसत से 13 विकेट लिये थे। इंग्लैंड की धरती पर खेली गई इस चैम्पियंस ट्रॉफी में हसन अली के कमाल का प्रदर्शन दोहरा सकता है क्योंकि दो साल बाद इंग्लैँड की सरजमीं पर ही विश्व कप होने जा रहा है।

Trent Boult. (Photo by MICHAEL BRADLEY/AFP/Getty Images)

डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट बॉलर हैं ट्रेन्ट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेन्ट बोल्ट के लिए इंग्लैंड का मौसम रास आएगा और वहां की बाउंसी और स्पीड वाली पिचों पर आसानी से अपने हुनर का बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने भारत के पांच विकेट लेकर भारतीय टीम को मात्र 92 रनों को आउट करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट बॉलर हैं।

रबाडा भी निकाल सकते हैं बल्लेबाजों का दिवाला

दक्षिण अफ्रीका के बॉलर कगिसो रबाडा भी ऐसे बॉलर हैं जो अपनी एक्यूरेसी से किसी भी बल्लेबाज को अपने जाल में आसानी से फंसा सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में डेल स्टेन का भी अच्छा खासा तहलका है लेकिन रबाडा की एक्यूरेसी स्टेन से बहुत अच्छी है। रबाडा अपने दिन अच्छे खासे विकेटों की झड़ी लगा सकते हैं।

Advertisement