ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में इस नए नियम के तहत दिए जाएंगे अंक

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में टीमों को प्रत्येक मैच जीत पर दिए जाएंगे 12 अंक। वहीं मैच ड्रॉ होने पर मिलेंगे 4-4 अंक।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल मुकाबले के साथ खत्म हो गया। जिसमें कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से मात देते हुए विश्व क्रिकेट की पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता बनी। अब दूसरे संस्करण की शुरुआत इंग्लैंड और भारत के बीच 4 अगस्त से शुरु होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी।

दूसरा संस्करण साल 2021 से लेकर 2023 तक खेला जाएगा, जिसमें 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान पिछले संस्करण की तरह ही सभी टीमों को 6 टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। जिसमें 3 घरेलू जमीन पर जबकि 3 विदेशी जमीन पर हालांकि इस बार आईसीसी ने अंकों के नियम में बदलाव करने का फैसला किया है।

जीत पर मिलेंगे 12 अंक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में आईसीसी ने किसी भी टीम को जीत हासिल करने पर 12 अंक देने का फैसला किया है। वहीं मैच ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों ही टीमों को 4-4 अंक दिए जाएंगे। जबकि यदि मैच टाई पर खत्म होता है तो 6-6 अंक टीमों को मिलेंगे। दरअसल पहले संस्करण में कोरोना महामारी के कारण आईसीसी को प्रतिशत के आधार पर अंक निर्धारण का फैसला करना पड़ा था। जिसका नुकसान ऑस्ट्रेलियाई टीम को हुआ और वह फाइनल में पहुंचने से काफी करीब से चूक गई थी।

इस तरह तय होगी रैंकिंग

रैंकिंग को तय करने के लिए दूसरे संस्करण में टीमों के प्राप्त अंकों के आधार पर उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग को तय किया जाएगा। दूसरे संस्करण के दौरान 2 टेस्ट सीरीज 5 मैचों की खेली जाएंगी जिसमें एक इंग्लैंड बनाम भारत और दूसरी एशेज है। जबकि इस संस्करण में एकमात्र टेस्ट सीरीज 4 मैचों की होगी जोो ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर खेली जाएगी।

इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में सबसे ज्यादा 21 मैच खेलने का मौका मिलेगा। वहीं इसके बाद भारत को 19 जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 टेस्ट मैच खेलेगी।

Advertisement