भारत के पैसों के आगे झुक गया है आईसीसी! अब तो ICC से ही पंगा ले बैठे रमीज राजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के पैसों के आगे झुक गया है आईसीसी! अब तो ICC से ही पंगा ले बैठे रमीज राजा

रमीज राजा ने भारत से निपटने के लिए सभी क्रिकेट बोर्डों से मदद की गुहार लगाई।

Ramiz Raja and Jay Shah (Image Source: Getty Images)
Ramiz Raja and Jay Shah (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधो को लेकर विवादित बयान दिया है। राजा ने दावा किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारत-पाकिस्तान विवाद से पल्ला इसलिए झाड़ लेता हैं, क्योंकि बीसीसीआई आईसीसी को सबसे अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच चले आ रहे राजनीतिक मुद्दों के कारण दोनों टीमों ने साल 2012 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। वे केवल बहु-राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, लेकिन अब तो बीसीसीआई के सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने 2023 एशिया कप के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से भी मना कर दिया है।

भारत के पैसों ने आईसीसी के हाथ बांध दिए हैं: रमीज राजा

जिसके बाद रमीज राजा ने भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी दे दी और साथ ही इस मुद्दे को आईसीसी के सामने रखते हुए कई विवादित बयान दिए। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत के सबसे अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करने से आईसीसी के हाथ बंध गए हैं।

पीसीबी के प्रमुख ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि अब आईसीसी भी भारत के आर्थिक सपोर्ट के कारण दोनों देशों के बीच क्रिकेट के मुद्दे को सुलझा नहीं सकता है इसलिए उनका मानना है कि क्रिकेट बिरादरी को इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करने की जरूरत है।

रमीज राजा ने द नेशनल के हवाले से कहा: “आईसीसी फंसा हुआ है, और खुलकर सामने नहीं आ रहा है, क्योंकि आईसीसी भारत के सपोर्ट के बिना कुछ भी नहीं है, सबसे ज्यादा धन उन्हें BCCI से मिलता है। दुर्भाग्य से आईसीसी ने भारत के आर्थिक सपोर्ट के कारण इस स्थिति से समझौता कर लिया है, और मुझे नहीं लगता कि यह तब तक ठीक होने वाला है जब तक कि हमारे सभी क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट बिरादरी संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ इसे संभव बनाने की दिशा में काम नहीं करते हैं।”

close whatsapp