WTC फाइनल के फॉर्मेट को लेकर नाथन लियोन ने ICC को दिया महत्वपूर्ण सुझाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल के फॉर्मेट को लेकर नाथन लियोन ने ICC को दिया महत्वपूर्ण सुझाव

नाथन लियोन का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एकमात्र टेस्ट की जगह तीन मैच की टेस्ट सीरीज के रूप में खेला जाए।

Nathan Lyon. (Image Source: CA X)
Nathan Lyon. (Image Source: CA X)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एकमात्र टेस्ट की जगह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के रूप में खेला जाए। बता दें, हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के फाइनल मैच के वेन्यू और डेट की पुष्टि की। फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा।

अभी तक दो चक्र में एक बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है, जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इन दोनों ही चक्र के फाइनल में एकमात्र मैच खेला गया था।

नाथन लियोन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘एक चीज जो मैं देखना चाहूंगा वो यह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तीन मैच की सीरीज के रूप में खेला जाए। यह थोड़ा बेहतर हो जाएगा क्योंकि एकमात्र टेस्ट में उतना मजा नहीं आएगा और तीन मैच की टेस्ट सीरीज में आपके पास वापसी करने का भी मौका होगा। ऐसा भी हो सकता है कि एक टीम तीन मैच की सीरीज को 3-0 से अपने नाम करें। यह सच में बड़ा चैलेंज होगा।’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेरे लिए वर्ल्ड कप जैसा है: नाथन लियोन

नाथन लियोन ने आगे कहा कि, ‘आप एक बार इंग्लैंड, एक बार भारत और एक बार ऑस्ट्रेलिया के साथ जा सकते हैं और वहां की परिस्थिति भी अलग-अलग होगी। हमें नहीं लगता कि अगस्त के मध्य में हमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय यहां खिलाड़ियों को काफी परेशानी होगी।

सच बताऊं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेरे लिए वर्ल्ड कप जैसा है। जब आप लंबे समय के लिए सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेल रहे होते हैं, तो आपका खेल भी बेहतर हो जाता है। यह चक्र 2 साल का होता है और आपको लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होता है।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?