रिकी पोंटिंग की तुलना में एमएस धोनी ने अधिक राजनीति का सामना किया है- ब्रैड हाॅग - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिकी पोंटिंग की तुलना में एमएस धोनी ने अधिक राजनीति का सामना किया है- ब्रैड हाॅग

ब्रैड हाॅग ने यूट्यूब चैनल पर धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

MS Dhoni, Ricky Ponting and Brad Hogg (Image Credit- Twitter)
MS Dhoni, Ricky Ponting and Brad Hogg (Image Credit- Twitter)

विश्व क्रिकेट में जब भी महान कप्तानों का नाम लिया जाएगा तो उस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम जरूर मौजूद होगा। दोनों ही कप्तानों ने अपने समय में कमाल का प्रदर्शन न सिर्फ बल्ले से किया था बल्कि बेहतरीन कप्तानी से भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और अपने देश के लिए कई ट्राॅफियां अपने देश के लिए जीती।

लेकिन हमेशा कप्तानों के सामने कुछ न कुछ चैंलेंज जरूर होते हैं, साथ ही कई बार टीम में राजनीति भी देखने को मिलती है खासकर तब जब सीनियर खिलाड़ियों की उपस्थिति में किसी जूनियर खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप दी जाए।

तो दूसरी तरफ इसी बात को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व लैफ्ट आर्म स्पिनर और पोंटिंग के साथ क्रिकेट खेलने वाले ब्रैड हाॅग ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाॅग का मानना है कि धोनी ने पोंटिंग से अधिक राजनीति का सामना किया है।

ब्रैड हाॅग ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि ब्रैड हाॅग ने रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया है। हाॅग ने कहा, रिकी पोंटिंग के पास एक शानदार टीम थी। एमएस धोनी के पास भी एक बेहतरीन टीम थी। मेरे लिए, दोनों ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया, दोनों का रिकॉर्ड शानदार है।

हाॅग ने आगे कहा, आप दोनों को अलग नहीं कर सकते हैं। मैं कहता हूं कि जितनी राजनीति पोंटिंग ने झेली है उससे कहीं अधिक धोनी ने भारतीय टीम को संभालने के दौरान झेली है, और शायद यही बात धोनी को रिकी पोंटिंग से आगे खड़ा करती है।

हाॅग ने आगे कहा, रिकी पोंटिंग के साथ एक और चीज थी और वो ये थी कि उनके समय आसपास बहुत सारे क्रिकेटर थे जो वास्तव में अनुभवी थे, जो अपने रोल को जानते थें कि क्या करना है। बस पोंटिंग को मैच के दौरान कुछ कंट्रोल रखना था।

तो वहीं अधिकांश खिलाड़ियों का रवैया, खिलाड़ियों का अनुशासन, खिलाड़ियों के प्लान और यह जानना कि उन्हें क्या करना है, यह कठिन था। लेकिन एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट में अधिक राजनीति का सामना किया जो उन्हें पोंटिंग से आगे रखती है।

close whatsapp