‘किसी भी टीम और किसी भी फाॅर्मेट के लिए आदर्श’- रिंकू सिंह की तारीफ में बोले KKR के सहायक कोच अभिषेक नायर

सीएसके के खिलाफ 54 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी रिंकू सिंह ने

Advertisement

Rinku Singh and Abhishek Nayar (Image Credit- Twitter)

दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रिंकू सिंह किसी भी टीम और किसी भी फाॅर्मेट के लिए एक आइडल पैकेज हैं। साथ ही नायर का मानना है कि रिंकू ने घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत की है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि आईपीएल के जारी 16वें सीजन में रिंकू सिंह कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं और उन्होंने कल 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 54 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। रिंकू इस सीजन अब तक 13 मैचों में 50.88 की औसत और 143.31 के स्ट्राइक रेट से कुल 407 रन बना चुके हैं।

नायर ने रिंकू को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि अभिषेक नायर ने सीएसके बनाम केकेआर मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में कहा- रिंकू सिंह हमेशा से स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। अगर आप फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके पिछले तीन सालों के प्रदर्शन पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि वह उन तीन-चार लोगों में शामिल हैं जो इन सीजन में प्रदर्शन करने में सफल रहे थे।

नायर ने आगे कहा- वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने घरेलू क्रिकेट में विभिन्न परिस्थितियों में यूपी के लिए ऐसा किया है। वह जानता है कि इन परिस्थितियों में किस प्रकार का खेल दिखाना है। घरेलू क्रिकेट आपको सबसे कठिन पिचों का सामना करवाता है। वह इन मुश्किलों से गुजर चुका है और मैं उसे इस तरह सफल देखकर काफी खुश हूं।

मुझे लगता है कि यह सिर्फ शुरुआत है और आगे चलकर यह देखना होगा कि वह क्या हासिल करने जा रहा है। क्योंकि वह एक बैलेंस और मेहनती खिलाड़ी है जो एक क्रिकटेर के रूप में विकसित होना चाहता है। वह किसी भी टीम और किसी भी फाॅर्मेट के लिए एक आदर्श पैकेज है।

Advertisement