भाग्यशाली होंगे यदि आखिरी टेस्ट में मिला खेलने का मौका, पूर्व खिलाड़ी ने कसा अजिंक्य रहाणे के फॉर्म पर तंज - क्रिकट्रैकर हिंदी

भाग्यशाली होंगे यदि आखिरी टेस्ट में मिला खेलने का मौका, पूर्व खिलाड़ी ने कसा अजिंक्य रहाणे के फॉर्म पर तंज

संजय मांजरेकर ने अपने बयान में यह भी कहा कि यदि उन्हें टीम से ड्रॉप नहीं किया जाता तो राहुल द्रविड़ को मौका नहीं मिलता।

Ajinkya Rahane. (Photo via Getty Images)
Ajinkya Rahane. (Photo via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संंजय मांजरेकर ने मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के खराब फॉर्म को लेकर अपने एक बयान में कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मैनचेस्टर के मैदान में 10 सितंबर से खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में हनुमा विहारी या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

वहीं मांजरेकर ने अपने बयान के दौरान यह भी कहा कि यदि वह टीम से ड्रॉप नहीं किए जाते तो दिग्गज पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को कैसे मौका मिल पाता। 56 साल के मांजरेकर ने सोनी स्पोर्ट नेटवर्क पर कहा कि, जो खिलाड़ी बेंच पर बैठे हुए हैं उनको लेकर आपके मन में एक अलग तरह का ख्याल है। सोचिए अगर मुझे ड्रॉप नहीं किया जाता तो राहुल द्रविड़ समेत सभी दिग्गज खिलाड़ी ना आ पाते। इसमें हनुमा विहारी को शायद पहले मौका दिया जाएगा और उसके बाद सूर्यकुमार यादव का नंबर आएगा।

वहीं ओवल टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने रहाणे के फॉर्म को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि टीम उनके फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। उनके इस बयान से यह साफ समझा जा सकता है कि टीम रहाणे को सीरीज के आखिरी मैच में भी मौका दे सकती है।

अभी तक बेहद खराब रही सीरीज

अजिंक्य रहाणे के लिए इंग्लैंड का यह दौरा अभी तक किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है। उन्होंने इस सीरीज में 4 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाजी करने के बाद सिर्फ 15.57 के औसत से 109 रन ही बना सके हैं। इसमें लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान आई उनकी अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।

रहाणे से ओवल टेस्ट मैच में टीम को काफी उम्मीदें थी क्योंकि यहां बल्लेबाजी के लिए पिच काफी मुफीद मानी जा रही थी लेकिन वह इस मैच 14 और शून्य का स्कोर बनाने के साथ पवेलियन लौट गए। अभी तक रहाणे के फॉर्म को लेकर उनके चयन पर कई पूर्व दिग्गज सवाल खड़े कर चुके हैं।

close whatsapp