धीमी स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना का शिकार हो रहे बाबर आजम को हर्शल गिब्स ने दी अहम सलाह  - क्रिकट्रैकर हिंदी

धीमी स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना का शिकार हो रहे बाबर आजम को हर्शल गिब्स ने दी अहम सलाह 

बाबर आजम स्ट्राइक रेट के कारण हमेशा आलोचकों के निशाने पर रहे हैं।

Herschelle Gibbs and Babar Azam (Image Source: YouTube/Getty Images)
Herschelle Gibbs and Babar Azam (Image Source: YouTube/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अहम सलाह दी है। बाबर आजम भले ही की आधुनिक युग के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक है, लेकिन T20I क्रिकेट में उनकी स्ट्राइक रेट के कारण वह हमेशा आलोचकों के निशाने पर रहे हैं।

इस समय पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज जमकर आलोचना का शिकार हो रहे हैं, और इसका कारण हालिया एशिया कप 2022 में उनका केवल 68 रन बनाना है। इसके अलावा बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर क्रिकेट बिरादरी के बीच जमकर चर्चा चल रही है, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को अब महज एक महीने का बस समय रह गया है।

हर्शल गिब्स ने बाबर आजम को दी अहम सलाह

अब बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी T20I सीरीज में अपने फॉर्म के साथ-साथ स्ट्राइक रेट में भी सुधार करना अति-आवश्यक है, क्योंकि पाकिस्तान का सारा दारोमदार उन्ही पर टिका हुआ है, और उनका मध्य-क्रम भी कमजोर है। इस बीच, हर्शल गिब्स ने बाबर आजम को उनके शॉट्स में विविधताओं को शामिल करने का सुझाव दिया और अगर वह ऐसा कर लेते हैं, तो वह T20I क्रिकेट में बल्ले के साथ अधिक प्रभावशाली और खतरनाक होंगे।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज ने बाबर को यह सुझाव सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है। हर्शल गिब्स ने ट्विटर पर लिखा: “अगर बाबर आजम अपने खेल में एक या दो और आक्रामक विकल्प जोड़ते हैं, तो उनकी स्ट्राइक रेट में सुधार हो जाएगा और साथ ही उनकी बल्लेबाजी और भी प्रभावशाली होगी।”

आपको बता दें, बाबर आजम ने निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाया। अब स्टार बल्लेबाज के पास टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अपने फॉर्म में लौटने के लिए 20 सितंबर से कराची में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही सात मैचों की T20I सीरीज है, जहां उन्हें अपनी लय ढूंढनी होगी और साथ ही स्ट्राइक रेट में भी सुधार लाने की कोशिश करनी होगी।

 

close whatsapp